आज के समय की इंजीनियरिंग की बात की जाए तो यह बहुत विकसित हैं जिसके चलते कई आलिशान इमारतें देखने को मिलती हैं। लेकिन पुराने समय के कुछ संरचनाएं ऐसी दिखती हैं जो कि आज भी सोचने को मज्बोर कर देती हैं। आज इस कड़ी में हम बात करने जा रहे है 900 साल से भी ज्यादा पुराने एक कुँए की जिसके अंदर 30 किलोमीटर लंबी सुरंग बनी हुई हैं। हम बात कर रहे हैं गुजरात के पाटण में स्थित 'रानी की बावड़ी' के बारे में। साल 2014 में यूनेस्को ने इसे विश्व विरासत स्थल घोषित किया था।

0 Comments