सवाल-मेरे चश्मे का नंबर माइनस सात है. जल्दी विवाह होने वाली है. चश्मा हटवाना चाहता हूं. तरीका बताइए? एक पाठक
जवाब -चश्मा हटाने के लिए लेसिक सर्जरी की जाती है.
जवाब -चश्मा हटाने के लिए लेसिक सर्जरी की जाती है.
लेकिन उन्हीं लोगों का चश्मा हटाया जाता है जिनके नंबर पिछले छह माह से बदले नहीं हैं. सर्जरी से पहले कॉर्निया की मोटाई की जाँच की जाती है. जिनकी कॉर्निया की मोटाई कम होती है उनके लिए फेकिक लेंस प्रत्यारोपण विधि से चश्मा हटाया जा सकता है. जो लोग कॉन्टेंक्ट लेंस लगाते हैं वे दो हफ्ते पहले से लगाना बंद कर दें. इससे जाँच के दौरान कठिनाई हो सकती है.
सवाल -मेरे बच्चे की आयु 10 साल है. गर्मी में आंखों को ज्यादा मसलता है. कुछ दिनों से दूर का धुंधला भी दिख रहा है? एक पाठक
जवाब-बच्चे की आंखों में एलर्जी स्प्रिंगकेटार हो सकती है. इसमें नियमित रूप से आंखों का बर्फ से सेंक करें. एलर्जी में आराम मिलता है. साथ ही तुरंत चिकित्सक को दिखाकर उपचार लें. दूर की नजर की समस्या भी अच्छा हो सकती है. साथ ही ध्यान रखें कि बच्चा आंखों को मसले नहीं. इससे कीरैटोकोनस बीमारी हो सकती है. इसमें आंख का कॉर्निया डैमेज होने, कॉर्निया का आकार बिगडऩे व दूर का धुंधला दिखने की समस्या हो सकती है. चश्मा लगाते हैं तो उसका नंबर बढ़ सकता है. इसका ध्यान रखें.


0 Comments