इन दिनों वेब पर आने वाली फिल्मों में इरफान और राधिका मदान अभिनीत फिल्म ' अंग्रेजी मीडियम ' भी है । राधिका अब तक तीन फिल्में कर चुकी हैं । उनकी डेब्यू फिल्म ' पटाखा ' के निर्देशक विशाल भारद्वाज थे । राधिका का कहना है कि विशाल भारद्वाज के साथ काम करने का अनुभव इतना अच्छा रहा है कि उनकी फिल्म में चौकीदार का काम मिलेगा तो वह भी कर लूंगी
अक्सर हीरोइन चाहती हैं कि उनका डेब्यू सुंदर हीरोइनों की तरह हो , जैसा कॉमर्शियल सिनेमा में होता है । मैंने ' पटाखा ' में जो रोल किया था , उसमें मैं अपने रंग से चार शेड ज्यादा डार्क थी ।
12 किलो वजन बढ़ाया था । मैं गालियां देती हूं फिल्म में , भैसों का दूध निकाल रही हूं । उस फिल्म ने अभिनय को लेकर मेरी नींव बदल दी थी । ' राधिका करण जौहर की भी बड़ी फैन हैं । वह उनके साथ भी काम करने की इच्छा रखती हैं । उनका कहना है कि ' कुछ कुछ होता है ' , ' कभी खुशी कभी गम ' जैसी फिल्मों के डायलॉग उन्हें जुबानी याद हैं । राधिका की आगामी फिल्म ' शिद्दत ' होगी । राधिका की मानें तो उनके आगामी प्रोजेक्ट्स बड़े बजट वाले होंगे । राधिका इन दिनों मुंबई में पियानो और टैप डांसिंग सीख रही है |
12 किलो वजन बढ़ाया था । मैं गालियां देती हूं फिल्म में , भैसों का दूध निकाल रही हूं । उस फिल्म ने अभिनय को लेकर मेरी नींव बदल दी थी । ' राधिका करण जौहर की भी बड़ी फैन हैं । वह उनके साथ भी काम करने की इच्छा रखती हैं । उनका कहना है कि ' कुछ कुछ होता है ' , ' कभी खुशी कभी गम ' जैसी फिल्मों के डायलॉग उन्हें जुबानी याद हैं । राधिका की आगामी फिल्म ' शिद्दत ' होगी । राधिका की मानें तो उनके आगामी प्रोजेक्ट्स बड़े बजट वाले होंगे । राधिका इन दिनों मुंबई में पियानो और टैप डांसिंग सीख रही है |


0 Comments