क्रिकेट में एक कहावत है कैच पकड़ो और मैच जीतो। किसी भी टीम के लिए जीत की गारंटी उनके फील्डिरों की बेहतरीन फील्डिंग और कैचिंग काफी हद तक बन जाती है। कोई भी टीम अपने फील्डरों के शानदार कैच से टीम के लिए जीत की नींव तय करती है। पिछले कुछ साल में क्रिकेट जगत को एक से एक शानदार फील्डिर मिले हैं जिन्होंने अपनी कैचिंग से प्रभावित किया है।
पिछले 10 साल यानि साल 2010 के बाद के एक दशक की बात करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच करने वाले एक से एक फील्डर्स रहे हैं। इन फील्डर्स में आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं वो 5 फील्डर्स जिन्होंने 2010 के बाद से अब तक पकड़े हैं सबसे ज्यादा कैच
अमला एक बेहतरीन फील्डरों में शुमार रहे। उन्होंने पिछले एक दशक या साल 2010 से लेकर अब तक की बात करें तो तीनों ही फॉर्मेट में मिलाकर 170 कैच पकड़े हैं।


0 Comments