कोरोना वारस के चलते पिछले 3 महीनों से क्रिकेट कार्यक्रमों पर विराम लगा हुआ है। इसके चलते सभी क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं। अब इसी क्रम में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने मौजूदा फैब-4 यानि विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन व जो रूट में से बेस्ट क्रिकेटर को चुना है
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ व भारतीय कप्तान विराट कोहली की तुलना अक्सर क्रिकेट के गलियारों में की जाती है। असल में दोनों ही खिलाड़ी मौजूदा वक्त में अपने बल्ले की धाक जमाए हुए हैं। एक तरफ टेस्ट में नंबर-1 आईसीसी रैंकिंग पर स्टीव स्मिथ की बादशाहत है तो वहीं वनडे में नंबर-1 पर विराट कोहली का नाम दर्ज है। दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के लिए मैच विनर खिलाड़ी हैं।
बतातें चलें, विराट कोहली मौजूदा वक्त में एक्रॉस द फॉर्मेट सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। मगर फरवरी महीने में स्मिथ ने उन्हें टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 पर धकेलते हुए नंबर-1 की रैंकिंग हासिल की।
स्टीव स्मिथ को बॉल टेम्परिंग के चलते एक साल का लंबा बैन झेलना पड़ा। इसके बाद जब उन्होंने क्रिकेट के मैदान प र वापसी की तो उनके बल्ले में रनों की भूख साफ नजर आई। विश्व कप में स्मिथ का प्रदर्शन औसत रहा लेकिन एशेज में वह रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स तोड़ते नजर आए।
स्मिथ ने एशेज सीरीज में 7 पारियों में 774 रन बनाकर हर किसी को हैरान तो किया ही साथ ही अब उनकी तुलना सर डॉन ब्रैडमैन से की जाने लगी है। बल्लेबाज विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक टेस्ट औसत के मामले में डॉन ब्रेडमैन के बाद दूसरे नंबर है। वह 62 के औसत से टेस्ट में रन बनाते नजर आते हैं।


0 Comments