अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद गुस्साए फैंस ने करण जौहर और सलमान खान के पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि सुशांत की मृत्यु के बाद से ही करण जौहर पर यह आरोप लग रहा है कि वो एक्टर के खिलाफ गुटबाजी करते थे।
वहीं, सुशांत सिंह की मौत के बाद फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर और अभिनेता सलमान खान सहित आठ लोगों पर केस दर्ज हुआ है। बॉलीवुड के कुछ सितारे और लोगों ने उनके आत्महत्या के फैसले को फिल्म इंडस्ट्री द्वारा शोषण करने की वजह से लिया गया बताया है।
वहीं पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत गंभीर अवसाद से गुजर रहे थे, लेकिन कई सितारों ने आरोप लगाया कि उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाया गया था।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने बीते रविवार को मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत के परिवार जनों और जानने वालों का कहना है कि वो खुदकुशी नहीं कर सकते हैं, उनकी हत्या की गई है। उनकी मौत की सीबीआई जांच की भी मांग की जा रही है।


0 Comments