एकता कपूर के पॉपुलर टीवी शो ‘कुसुम’ से मशहूर हुई एक्ट्रेस नौशीन सरदार अली आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. साल 2001 से 2005 के बीच नौशीन ने कुसुम का रोल प्ले किया था. नौशीन ने जब टीवी इंडस्ट्री में एंट्री की थी, तब उनकी उम्र महज 18 साल थी. हालांकि अब उन्हें देखकर पहचाना पाना मुश्किल है मासूम सी लड़की कुसुम के रोल में जनता ने नौशीन को खूब पसंद किया था. हालांकि उनके बाद वे काफी समय के लिए लाइमलाइट से दूर हो गई थी. जब नौशीन ने वापसी की तो उनके लुक्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
उनके मुताबिक ऐसा एक नहीं बल्कि 3 बार हुआ है. उस वक्त नौशीन को इस बात पर काफी हैरानी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने प्रोड्यूसर्स की सोच पर नाराजगी भी जताई थी.
बता दें कि नौशीन अली सरदार ने कुसुम के अलावा काल चक्र, गंगा, बींद बनूंगा घोड़ी चढूंगा, अलादीन आदि जैसी सीरियल्स में काम किया है.
इसके अलावा वे फियर फैक्टर इंडिया, मिस्टर एंड मिस टीवी आदि जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. नौशीन ने फिल्मों में भी अपनी किस्मत को आजमाया था हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली.


0 Comments