पुरुषों में ही क्यों होती है गंजेपन की समस्या ,जानिए क्या है कारण

 आपने देखा होगा कि पुरुष के सिर के बाल ही उड़ने लगते हैं महिलाएं मैं यह समस्या बिल्कुल भी नहीं रहती महिलाओं में केवल हेयर फॉल की समस्या रहती है आपने कभी नहीं देखा होगा कि महिलाओं की सिर की त्वचा भी आपको नजर आए।


पुरुष के बाल क्यों उगते हैं क्योंकि पुरुष में हारमोंस बदलाव होते हैं पुरुष में एक टेस्टोस्टेरॉन नाम के हार्मोन के कारण होता है और यह हार्मोन महिलाओं मे नहीं पाया जाता है ।


लेकिन फिर भी महिलाओं मे पोषण की कमी के कारण बाल झड़ने लग जाते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार कुछ एंजाइम टेस्टोस्टेरॉन को डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरॉन में बदल देते हैं और डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरॉन बालों को पतला एवं कमजोर कर देता है।
और महिलाओं में हेयर फॉल की समस्या भी तब होती है जब उनके बालों में पोषण की कमी होती है तब उनके बाल झड़ने लगते हैं।

Post a Comment

0 Comments