राम और रावण के बीच फाइट सीन शूट हुआ था इस तरह ,जानें

सीरियल रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वह पिछले कुछ दिनों से रामायण की शूटिंग से जुड़े किस्से बता रहे हैं. इस कड़ी में उन्होंने बताया कि रावण व राम के वॉर सीन कैसे शूट किए थे. उन्होंने ट्विटर एकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में वह कह रहे हैं, ''आपने नोटिस किया होगा कि रावण का मुकुट व मंदोदरी की बाली एक साथ गिरते हैं. रावण के 


मुकुट को काले धागे से बांध दिया गया था व उसी तरह मंदोदरी की बाली को धागे से बांधकर पीछे से स्क्रू ढीला कर दिया गया था. इस दौरान जब राम तीर मारते हैं तो उनके तीर लगने के साथ ही धागे को खींचा गया था. ऐसे में मुकुट व बाली साथ में गिर जाते हैं. इस तरह वह सीन शूट किया गया था.''


उन्होंने आगे बोला कि आपने देखा होगा कि सुग्रीव व रावण के बीच मल्ल युद्ध हुआ था. इस युद्ध में कुछ डुप्लीकेट्स को यूज किया गया था. क्लोजअप में रावण व सुग्रीव थे, लेकिन लॉन्ग शॉट में डुप्लीकेट का प्रयोग किया गया था. भाग्य से सुग्रीव व बाली की लड़ाई में जो डुप्लीकेट थे उन्हें ही इस लड़ाई में प्रयोग किया गया था, जिससे कार्य सरल हो गया था. उस दौरान फनी वस्तु ये हुई कि शूट के दौरान एक बार सुग्रीव की विग गिर गई थी तो एक बार रावण की विग. वैसे कोई बड़ी बात नहीं है ये शूटिंग के दौरान ऐसा होता है.

Post a Comment

0 Comments