सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर उनकी माँ का हुआ बुरा हाल

अभिनेताने टेलीविजन से अपने एक्टिंग करियर की आरंभ की थी। प्रसिद्ध धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई। इस प्रोग्राम में निभाए गए उनके भूमिका की वजह से उन्हें आज भी याद किया जाता है। प्रोग्राम में उनकी आई (मां) का भूमिका निभाने वालीं अभिनेत्री उषा नाडकर्णी भी उनके निधन की समाचार से बेहद स्तब्ध हैं। सुशांत के बारे में वह कहती हैं, "सुशांत बहुत ज्यादा शांत स्वभाव के थे। हमने इस शो (पवित्र रिश्ता) में करीब ढाई वर्ष तक साथ में कार्य किया। प्रोग्राम में उनकी आई की किरदार को निभाने का अनुभव बहुत ज्यादा बेहतरीन रहा। "

वह आगे कहती हैं, "जब प्रातः काल मेरे हेयर ड्रेसर ने मुझसे सम्पर्क कर सुशांत के निधन के बारे में बताया, तो मैं यकीन नहीं कर पाई। मुझे लगा है कि यह कोई अफ़वाह होगी। उस वक्त मेरी रिएक्शन यही थी कि सुशांत आत्महत्या कैसे कर सकता है? लेकिन तब तक हर स्थान यही समाचार दिखाई जा रही थी व दुख की बात तो यह है कि यह हकीकत निकली। "
उषा कहती हैं, "उनके निधन की समाचार पढ़ते ही मेरा पूरा शरीर कांपने लगा। आंखों से आंसू बहने लगे। एक पल के लिए मैं स्तब्ध रह गई। उनकी आत्मा को शांति मिलें। "
उन्होंने आगे कहा, "सुशांत के शो को छोड़ने के बाद मैं उनके सम्पर्क में नहीं थीं। उन्होंने फिल्मी संसार में कदम रखा व एक पास व्यक्तित्व बन गए। उनकी जिंदगी बदल गई व उनसे सम्पर्क कर मैंने उन्हें कभी परेशान करने का कोशिश नहीं किया। वह बहुत ज्यादा शांत स्वभाव के थे। वह सेट पर चुपचाप बैठे रहते थे व दूसरों को अकसर सहज महसूस कराया करते थे। "
आखिर में उषा कहती हैं, "अपने कार्य से कार्य रखने वाला लड़का था। बहुत ज्यादा अच्छा था। मुझे हमेशा उसकी याद आएगी। "

Post a Comment

0 Comments