विराट कोहली और रोहित शर्मा विश्व के दो बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं जिनकी बल्लेबाजी का कायल हर कोई है। विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर तुलना होती रहती है। हाल ही में भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से पूछा गया कि वो विराट और रोहित में से किसे बल्लेबाजी करते हुए पसंद करते हैं।
दूसरी ओर विराट कोहली का क्लस और उनकी निरंतरत अद्भुत है । मैं बहुत भाग्यशाली और आभारी महसूस करता हूं कि मैं इस युग का हिस्सा रहा हूं। कहीं ना कहीं शिखर धवन ने यहां दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों की तारीफ की है।विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही अलग – अलग भूमिका में टीम इंडिया के लिए योगदान दे रहे हैं।
विराट ने जहां टीम इंडिया के लिए अब तक 86 टेस्ट मैच में 7240 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में 248 मैचों में 11867 रन बनाए हैं। टी 20 में 81 मैचों में उनके बल्ले से 2794 रन निकले हैं। रोहित ने अब तक 32 टेस्ट मैचों में 2141 रन बनाए हैं। वहीं 224 वनडे मैचों में 9115 रन बना चुके हैं । रोहित ने 108 टी 20 मैच में अब तक 2773 रन बनाए हैं।


0 Comments