घर पर बालो के लिए कंडीशनर बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

हम महिलाएं अपने बालों का ठीक से ध्यान नहीं रख पाती है ।और हम मारकेट में मिलने वाले कंडीशनर का उपाय करते हैं जैसे में बहुत केमिकल होता है जैसे के कारण हमारे बाल खराब होते चले जाते हैं और बाल की ग्रोथ भी कम हो जाते हैं। तो आज हम आप को घर पर कैसे बनाएं कंडीशनर बताए गए। 


जिनका उस करे आप अपने बालों को खराब होने से बचाएगा ।
कुछ लोग केला खाना पसंद नहीं करते हैं क्यूंकि वह शरीर में अतिरिक्त चर्बी बनाता है. कुछ लोग केले को इसके स्वाद की वजह से नहीं खाते. अगर ऐसे ही आपके घर में केले के गुच्छे न खाए जाने की वजह से ख़राब हो रहे हैं तो आप उन्हें बालों को तंदुरुस्त और कोमल बनाये रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. आप केले और शहद को मिला कर घरेलू कंडीशनर बना सकते हैं. इस मिश्रण को बालों पर जड़ से सिरे तक लगाये. असरदार प्रभाव के लिए इस मिश्रण को हफ्ते में दो बार दोहराएं. ध्यान रखें कि बालों को किसी भी माइल्ड शैंपू से अच्छी तरह से धोना ज़रूरी है.।


पके पपीते को मैश कीजिये, उसमें दही और दो बूंद ग्‍लीसरीन की डाल कर सिर पर तीस पेंतालिस मिनट के लिये लगाइये। इस पैक से आपके बालों में चमक आएगी और देा मुंहे बालों से भी छुटकारा मिलेगा।
बालों को मुलायम और चमकदार बनाए रखने के लिए दही भी बहुत अच्छा प्राकृतिक कंडिशनर है. इसके अलावा, बालों के जड़ने और डैंड्रफ से निजात दिलाने में भी यह फायदेमंद है. अगर दही खट्टी हो तो वह और भी फायदेमंद है. दही को फेंटकर बालों पर आधे घंटे तक लगा रहने दें और फिर बालों को साफ कर लें.


यदि एलोवेरा का रस बालों में लगाया जाए तो यह भी एक बालों में कंडीशनर का ही काम करेगा 
ये है कुछ घरेलू कंडीशनर जिनको घर पर बनाना बहुत ही आसान है इनका उपाय कर के आप अपने बालों को अच्छा और सुंदर बनाएं गा और बालों को टूटने भी बंद हो जाईए गी। एक बार इनका उपाय जरूरी करे आप को एक दिन में ही फ्राक देख जायगा।

Post a Comment

0 Comments