अगर आपके अलमारी में बहुत सारे बैक्टीरिया या कीटाणु हो गए हैं तो इसके लिए आप डिसइंफेक्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको बाजारों में आसानी से मिल जाएगी इसके लिए सबसे पहले आप कॉटन के रूही का इस्तेमाल करें उसे इस में भीगा कर अलमारी के कोने कोने में सफाई कर ले जब आप पूरी तरह से अलमारी के कोने कोने में इस लिक्विड का छिड़काव कर देंगे आपकी अलमारी पूरी तरह से बैक्टीरिया और
कीटाणुओं से मुक्त हो जाएगी उसके बाद अब दोबारा से सभी
कपड़ों को आपने अलमारी में रखे ऐसा करने से आपके कपड़े नुकसान भी नहीं होंगे और साथ में सुरक्षित रहेंगे धूप। आप अगर चाहते हैं कि आपके अलमारी में रखे गए कपड़ों में बैक्टीरिया या कीटाणु ना लग जाए तो इसके लिए आप सप्ताह में एक बार सभी कपड़ों को अलमारी से निकालकर धूप में जरूरत है आप क्या ऐसा करने से अगर आप के कपड़ो में किसी प्रकार की बैक्टीरिया या कीटाणु हो जाएंगे तो धूप की रोशनी से वह सारे कीटाणुओं और बैक्टीरिया मर जाएंगे क्योंकि धूप में एक ऐसी रासायनिक पदार्थ पाए जाते हैं जो इन समस्याओं से आपको छुटकारा दिला सकते हैंपहने हुए कपड़े को अलमारी में ना रखें।
आप जब भी किसी शादी समारोह या मार्केट में जाते हैं और जब वापस अपने घर आते हैं तो आप उन कपड़ों को अलमारी में हरगिस ना रखें इसके पीछे प्रमुख कारण या है कि जब आप कपड़ों को पहनकर घर के बाहर निकलते हैं तो वातावरण में उपस्थित बैक्टीरिया और कीटाणुओं आप के कपड़ो से चिपक जाते हैं और इसके अलावा आपके सही से निकलने वाले पसीने के बैक्टीरिया इन कपड़ों में चिपक जाते हैं इससे आपके अलमारी में बैक्टीरिया उत्पन्न होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए आप ऐसी गलती ना करें
नीम के पतिया बहुत सारे औषधीय गुणों से भरपूर होती है इसलिए अगर चाहते हैं कि आपके अलमारी में बैक्टीरिया या कीटाणु उत्पन्न ना हो तो आप नीम के पतियों को एक रुमाल में बांधकर अलमारी में रख दे आपके ऐसा करने से आपके अलमारी में कभी बैक्टीरिया या कीटाणुओं उत्पन्न नहीं होंगे। और आपके कीमती कपड़े सुरक्षित रहेंगे कपूर। आप अगर अपने अलमारी में कपूर रखते हैं तो आपके कपड़ों में कभी भी बैक्टीरिया या कीटाणु उत्पन्न नहीं होंगे और साथ में कपड़ों से कभी बदबू के समस्या भी नहीं आएगी क्योंकि कपूर बहुत सारे औषधि और गुणकारी गुणों से भरपूर होता है इसलिए आप अलमारी में कपूर जरूर रखें।



0 Comments