लॉकडाउन के बाद आर्थिक तंगी के कारण एक युवक ने की खुदकुशी,जानें

लॉकडाउन के बाद आर्थिक तंगी के चलते होम कर्ज़ की किस्त चुका पाने में असमर्थ एक युवक ने अपने घर में खुदकुशी कर ली. युवक अपने परिवार के साथ गाजियाबाद के शास्त्री नगर में रहता था. घटना के वक्त उसकी पत्नी अपनी ननद से मिलने के लिए गोविंदपुरम गई थी.


कविनगर थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि मृतक की पहचान राकेश चौहान के रूप में हुई है. उसके पास से एक अखबार का आईडी कार्ड बरामद हुआ है. राकेश की पत्नी बबीता वर्मा ने बताया कि राकेश के साथ उसने प्रेम शादी किया था. उसका एक वर्ष का एक बेटा है.


बबीता ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह गोविंदपुरम में रहने वाली अपनी ननद के घर गई थी. वहां से वापस आई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. बहुत ज्यादा देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब राकेश ने गेट नहीं खोला तो उसे कुछ शक हुआ तो उसने पड़ोसियों को बुलाया. इसके बाद मुद्दे की सूचना पुलिस को दी गई.
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक का मृत शरीर निकाला है. अभी तक मृत शरीर के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. हालांकि, पत्नी ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि उसके पति दो महीने से होम कर्ज़ की किस्त नहीं चुका पा रहे थे. इसकी वजह से वह बहुत ज्यादा तनाव में थे.
कार से टक्कर मारकर अधेड़ की मर्डर के मुद्दे में सिहानी गेट थाना पुलिस ने मृतक के भाई, भतीजे समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. वारदात 30 मई को मालीवाड़ा में हुई थी. पुलिस ने उसी समय मुद्दा दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोपी तब से फरार थे.
सिहानी गेट थाना प्रभारी दलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक के भाई मोहनलाल, उसके बेटे रोहित और हिमांशु को हिरासत में लिया गया है. 30 मई को मालीवाड़ा में कार की टक्कर लगने से हरवंश नगर के रहने वाले मनोज की मृत्यु हुई थी. इस मुद्दे में मनोज के बेटे कपिल ने अपने चाचा मोहनलाल, उनके बेटे रोहित व हिमांशु के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था.

Post a Comment

0 Comments