हम सभी के जीवन में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हमें कामयाब होते हुए नहीं देख सकते। ऐसे लोग किसी न किसी बहाने से सभी के अंदर बुराइयां ही देखते हैं।
हम चाहे कुछ भी कर लें परंतु ऐसे इंसान हमेशा हमसे नाखुश ही रहते हैं। ऐसे लोगों के डर से ही हम जिंदगी में कुछ अलग करने के बारे में नहीं सोच पाते हमें हमेशा ही ये डर रहता है कि लोग क्या कहेंगे।
उत्साह गिराने वाले- या यूं कह लिजिए कि प्रेरणाहीन लोग। ये वही लोग होते हैं जो हमेशा आपके उत्साह को कम करते हैं। हर बात में ये आपको कोई बडा कार्य करने से रोकते हैं। इनकी कोशिश हमेशा ही सामने वाले का आत्मविश्वास तोडने की रहती है। ऐसे लोग हमेशा आपको कोई छोटा-मोटा काम करने के लिए ही कहेंगे क्योंकि आप कुछ बडा करें ऐसा ये नही सोचते हमेशा जाने इस के पिछे क्या है इस का कारण ऐसे लोगों से दूर रहिए
- जलने वाले-जो लोग किसी की खुशी नहीं देख सकते। ऐसे लोग हमेशा किसी न किसी तरह से आपको परेशानी में ही देखना पसंद करते हैं।ये हमेशा अपने दुख से ज्यादा दूसरों की तरक्की से दुखी रहते हैं।
-
- समय बर्बाद करने वाले-कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो काम पर ध्यान देने की बजाय हमेशा मौज-मस्ती में लगे रहते हैं। ऐसे लोग आपको भी हमेशा काम न करने की हिदायते देंगे। ये वहीं लोग हैं जो काॅलेज में भी बंक करके बाहर घुमते-फिरते हैं और बाद में येही लोग ज़िदगी में पिछड जाते हैं। भूलकर भी इनके साथ दोस्ती न रखे
- बहानेबाज-एक बहानेबाज़ इंसान ज़िदगी में कभी भी सफल नहीं हो सकता। जो लोग बहाने बनाते हैं वो वास्तव में कोशिश ही नहीं करना चाहते। ऐसे लोग हमेशा कहते फिरते हैं मैं तो ये बन जाता,ऐसा कर देता परंतु मेरे पास समय नहीं था। ऐसे लोगों के साथ रहकर आप भी एक दिन बहानेबाज़ ही बन जाओगे। इसलिए जीवन में कहीं भी अगर ऐसे लोग मिल जाएं तो वहां से दूर रहिए



0 Comments