विभिन्न पदो के लिए एनसीएल द्वारा 1059 सीधी भर्ती ली जाएगी. जबकि विभिन्न परियोजनाओं से विस्थापित हुए 700 युवकों को कंपनी में नौकरी दी जाएगी. कंपनी तीन हजार प्रशिक्षु युवकों को भी प्रशिक्षण देने की तैयारी में जुटी है।
गौरतलब हो कि एनसीएल ने गत वर्ष 892 युवकों को विभिन्न पदों पर नियमों के मुताबिक भर्ती की थी. कंपनी में प्रतिमाह दर्जनों कर्मी सेवानिवृत्त हो रहे हैं जो आंकड़ा अब 750 श्रमिक तक पहुंच गया है. इस वर्ष कंपनी को 113.25 मिलियन टन कोयला उत्पादन व प्रेषण करना है।
इसके लिए कंपनी को मशीनों के साथ मैन पावर को भी बनाए रखना है. वर्तमान में लगभग 14 हजार लोग एनसीएल में कार्यरत हैं. प्रबंधन सूत्रों के अनुसार कोल इंडिया का निजीकरण करना व बंद करने की कोई योजना नहीं है. इसे और मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है.
गौरतलब हो कि एनसीएल ने गत वर्ष 892 युवकों को विभिन्न पदों पर नियमों के मुताबिक भर्ती की थी. कंपनी में प्रतिमाह दर्जनों कर्मी सेवानिवृत्त हो रहे हैं जो आंकड़ा अब 750 श्रमिक तक पहुंच गया है. इस वर्ष कंपनी को 113.25 मिलियन टन कोयला उत्पादन व प्रेषण करना है।
इसके लिए कंपनी को मशीनों के साथ मैन पावर को भी बनाए रखना है. वर्तमान में लगभग 14 हजार लोग एनसीएल में कार्यरत हैं. प्रबंधन सूत्रों के अनुसार कोल इंडिया का निजीकरण करना व बंद करने की कोई योजना नहीं है. इसे और मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है.


0 Comments