Vivo Y50 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जा चुका है. मिड-रेंज सेगमेंट में आने वाले इस फोन को कंपनी ने दो महीने पहले चीन में लॉन्च किया था. क्वॉड कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन की खूबियां
Vivo Y50 की बड़ी खासियतों के बारे में बात करें, तो यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आयेगा. बैटरी 5,000 एमएएच की है और इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.
वीवो के इस नये फोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले, होल-पंच डिजाइन के साथ आता है. यह एंड्रॉयड बेस्ड फनटच ओएस पर चलता है. कैमरा सेटअप की बात करें, तो वीवो वाई50 चार रियर कैमरों के साथ आता है.
पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का 120 डिग्री वाइड-ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. वहीं, फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है. वीवो वाइ50 में 5,000 एमएएच की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
Vivo Y50 को भारत में 17,990 रुपये में बेचा जाएगा. यह दाम 8 जीबी रैम + 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट का होगा. फोन आइरिस ब्लू और पर्ल व्हाइट रंगों में उपलब्ध है.


0 Comments