में जब से टी20 क्रिकेट अस्तित्व में आया है तब से बल्लेबाजी का नजरिया पूरी तरह से बदल गया है। टी20 क्रिकेट एक तरह से बल्लेबाजों का फॉर्मेट बनकर रह गया है जहां गेंदबाजों की तो जबरदस्त धुनाई होती है वहीं बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले है। टी20 क्रिकेट की शुरुआत साल 2005 में हुई। जिसके बाद आज ये फॉर्मेट बड़े मुकाम पर पहुंच गया है।
आज क्रिकेट फैंस की पहली पसंद टी20 फॉर्मेट बन चुका है क्योंकि यहां पर चौके-छक्कों की बारिश के बीच रनों का एवरेस्ट खड़ा होता है। टीमें केवल 20 ओवरों में कई बार तो इतने विशाल स्कोर खड़ा कर देती है जिसका कभी अंदाजा भी नहीं लगाया जाता है टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के अब तक के 15 साल के सफर में कुछ टीमों ने तो 250 से भी ज्यादा का स्कोर 20 ओवर में खड़ा किया है। तो आपको बताते हैं वो 6 मौके जब टीमों ने खड़ा किया 250 से भी बड़ा स्कोर खड़ा…
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छोटी टीमों ने भी कई बार बड़ा धमाल किया है। इनमें से एक स्कॉटलैंड की टीम ने एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाबी हासिल की है। साल 2019 में आयरलैंड में खेली गई एक त्रिकोणिय सीरीज में स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 252 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें जॉर्ज मुनसे ने 127 और काइल कोट्जर ने 89 रनों का योगदान दिया।

0 Comments