इस जगह पर है दुनिया के 5 सबसे जहरीले सांप,देखकर आप हो जायेंगे हैरान

सांपों को लेकर आज भी दुनियाभर के लोगों में काफी भ्रम फैला हुआ है. लोग अंधविश्वास और सांपों से जुड़े कई बातों पर यकीन करते हैं. आपको बता दें कि दुनिया में सांपो की 2500 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं जिसमें से करीब 500 जहरीली होती हैं. हम आपको दुनिया में पाए जाने वाले 5 ऐसे विषैले सांपों के बारे में बताएंगे जिनका काटा पानी भी नहीं मांगता है कोबरा सांप की अधिकांश प्रजातियां जहरीली होती हैं पर फिलिपीन कोबरा में बहुत ज्यादा जहर भरा होता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की यह शिकार को डसने की बजाय उस पर दूर से जहर थूकता है. ये 3 मीटर की दुरी से भी शिकार पर जहर थूक सकता है. ये एक बार में काफी मात्रा में जहर 


थूकता है. इसका जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है जो की सीधे सांस और दिल पर असर करता है ब्लैक माम्बा अफ्रीका में पाया जाता है. यह धरती पर सबसे तेज चलने वाला सांप है जो कि 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से अपने शिकार का पीछा कर सकता है. खतरा महसूस होने पर ये लगातार 10-12 बार काटता है और 400 मिलीग्राम तक जहर इंसान के शरीर में छोड़ देता है. बलैक मांबा का सिर्फ 1 मिलीग्राम जहर ही इंसान को मारने के लिए काफी है यह उत्तरी अमेरिका का सबसे जहरीला सांप है. यह सांप अपनी पूंछ के आखरी सिरे पर बने छल्लों के कारण पहचाना जाता है. जब यह अपनी पूंछ को हिलाता है तो यह छल्ले बच्चों के झुनझुने की तरह आवाज करते हैं इसलिए इसका नाम रैटल स्नेक पड़ा है. यह सांप अपनी कुल लम्बाई के 2/3 हिस्से तक वार सकता है जो की बहुत ज्यादा है. इस सांप को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है. इस सांप के बच्चों में सबसे ज्यादा जहर भरा होता है ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाले यह सांप बहुत ही जहरीला होता है. इसके जहर का 14,000वां हिस्सा ही किसी इंसान को खत्म करने के लिए 


काफी है. यह ऑस्ट्रेलिया में इंसानी इलाकों के पास ज्यादा पाया जाता है. इस सांप का एक छोटा सा बच्चा भी किसी इंसान को मौत दे सकता है. इनकी चाल बेहद तेज होती है और एक बार खतरा महसूस होने पर ये पीछा करके उसे काट कर ही दम लेते हैं यह सांप जमीन पर पाए जाने वाले सांपों में सबसे जहरीला है. इसकी एक बाईट में 100 मिलीग्राम तक का जहर होता है जो की बहुत ज्यादा नहीं है पर इतना घातक होता है कि 100 इंसानो को मौत की नींद सुला सकता है. इनका जहर रैटल स्नेक की तुलना में 10 गुना और कोबरा की तुलना में 50 गुना ज्यादा खतरनाक होता है. यह सांप आबादी से दूर रहना पसंद करते हैं. अगर इनका सामना किसी इंसान से हो जाए तो वह बच नहीं सकता.

Post a Comment

0 Comments