ये है आईपीएल में भारत के 6 सबसे सफल बल्लेबाज, जानिए इस बारे में

आईपीएल अर्थात इंडियन प्रीमियर लीग 2020 तो अब तक शुरू नहीं हुआ है और न ही अब तक इसके शुरू होने को लेकर कोई स्पष्ट खबर आ रही है | आईपीएल वैसे तो भारतीय टूर्नामेंट हैं, लेकिन इसमें दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर शिरकत करते हैं | ऐसे में भारतीय खिलाडियों और विदेशी खिलाडियों में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है | आज हम आपको बताने जा रहे हैं, आईपीएल में भारत के 6 सर्वक्षेष्ठ बल्लेबाज -
रोबिन उथप्पा ने इण्डिया टीम में जगह बनाने के लिए क्या नहीं किया | आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में होने के बावजूद इन्हे भारतीय टीम में जगह नहीं मिली | कुल 170 आईपीएल पारियों में 4411 रन ठोके हैं 


धोनी आईपीएल के पहले सीजन से खेल रहे हैं | बल्लेबाजी के ज्यादा मौके नहीं मिलते, लेकिन रिकॉर्ड बता रहे हैं कि धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं | कुल 190 मैच की 170 पारियों में 42.2 की शानदार औसत से 4432 रन हैं | 
शिखर धवन भारत के चौथे सर्वक्षेष्ठ बल्लेबाज हैं | कुल 158 पारियों में इनके बल्ले से 4579 रन निकले हैं |इसमें 37 अर्धशतक भी जमाएं हैं 


टीम इण्डिया की कैम्प पॉलिटिक्स की भेट चढ़ गया यह दिग्गज बल्लेबाज | आकड़ें तो दुनिया के सर्वक्षेष्ठ बल्लेबाज माने जा रहे विराट कोहली को टक्कर दे रहे हैं | सुरेश रैना ने 193 मैचों की 189 पारियों में 5368 रन ठोके हैं, जिसमे 1 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं 
जैसी की उम्मीद थी, विराट कोहली इस लिस्ट को लिड कर रहे हैं | हालाँकि नंबर दो सुरेश रैना से मात्र 44 रन ही अधिक हैं | विराट कोहली ने आईपीएल में 177 मैच की 169 पारी में 5412 रन बनाये हैं, जिसमे शानदार 5 शतक और 36 अर्धशतक भी हैं |

Post a Comment

0 Comments