शिल्पा शेट्टी के नाम पर एक कंपनी ने की करोडों की धोखाधड़ी ,जानें इस बारे में

कोरोना की दहशत पूरी दुनिया में फैली हुई है। रोज कई लोग इस वायरस का शिकार हो रहे है और कइयों की मौत भी हो रही है। भारत में भी हालात अच्छे नहीं है। यहां भी रोज कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, सरकार द्वारा लॉकडाउन के बाद अनलॉक 2 शुरू किया गया है। ये व्यवस्था जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई गई है। फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कहानी-किस्से, फोटोज, थ्रोबैक वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच ये खबर सामने आई है कि शिल्पा शेट्टी के नाम पर एक कंपनी ने करोडों की धोखाधड़ी की है सलमान खान और अक्षय कुमार के नाम पर हुई धोखाधड़ी के बाद 


लखनऊ में शिल्पा शेट्टी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी कर रहे जालसाजों का पुलिस ने भंड़ाफोड़ दिया है। शिल्पा के नाम पर करोड़ों का चूना लगाने वाले जालसाजों के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में लखनऊ के हजरतगंज में एयोसिस स्पा एंड वैलनेस कंपनी के मालिक सहित स्टाफ पर मुकदमा दर्ज किया गया है रिपोर्ट्स की मानें तो एयोसिस स्पा एंड वैलनेस कंपनी के एमडी किरण बाबा ने मिदासदीप इंटरप्राइजेज के संचालक से फ्रेंचाइजी शुल्क और निवेश के नाम पर पैसा इन्वेस्ट कराया था और बताया था कि उनकी कंपनी की ब्रांड एंबेसडर शिल्पा हैं।


 किरण बाबा ने शिल्पा की कई फोटोज और बैनर्स का प्रचार करते हुए ये भी दिखाया था और कहा था कि वे खुद समय-समय पर आकर निर्देशन देती रहेंगी। इसके एवज में पीड़ित ने पार्टनरशिप का काम शुरू किया लेकिन उन्हें लगातार इस काम में घाटा होता रहा। इसके बाद छानबीन करने पर पता चला कि फ्रेंचाइजी के नाम पर धोखाधड़ी की जाती थी और भारी-भरकम रकम फ्रेंचाइजी के नाम पर लगवाई गई इसके बाद पीड़ित ने कंपनी के मालिक किरण बाबा और डायरेक्टर विनय भसीन सहित स्टाफ के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित की शिकायत पर आईपीसी 408, 420 व 506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हजरतगंज एसीपी अभय मिश्रा के अनुसार इस मामले में एयोसिस स्पा एंड वैलनेस कंपनी के मालिक सहित स्टाफ पर मुकदमा दर्ज किया गया है, बाकी मामले की जांच चल रही है।

Post a Comment

0 Comments