बिग बॉस 13 को मिली सफलता के बाद से शो के मेकर्स इसके अलगे सीज़न को लेकर काफी उत्साहित हैं। शो के होस्ट सलमान ख़ान को छोड़कर फॉर्मेट, कंटेस्टेंट, टैगलाइन और शूटिंग एरिया सब कुछ बदलने की तैयारी की जा रही है। नए सेलेब्स को अप्रोच किया जा रहा है और नई टैग लाइन भी आ चुकी है। वहीं, ख़बरों की मानें, तो इसकी शूटिंग भी इस बार नई जगह हो सकती है।
पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस के अगले सीज़न के लिए टैगलाइन का चुनाव कर लिया गया है। इस बार शो की टैगलाइन होगी, ‘बिग बॉस 14 होगा रॉकिंग’। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इससे पहले 13वें सीज़न की टैगलाइन थी -‘बिग बॉस टेड़ा’। ख़ास बात है कि पिछला सीज़न अपने टैगलाइन पर बिल्कुल ही खरा उतारा।
कोरोना वायरस की वज़ह से लंबे समय तक शूटिंग बंद रही है। अब महाराष्ट्र सरकार ने शर्त के साथ शूटिंग की इज्जात दी है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि सिंतबर तक शो की शूटिंग शुरू हो सकती है। बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, शो को सिंतबर में ऑन एयर किया जाएगा। इसके लिए सलमान ख़ान अपने पनवेल स्थित फॉर्म हाउस पर ही शूटिंग कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस वक्त वह इस फॉर्म हाउस पर धान की खेती कर रहे हैं।
इस शो के मेकर्स ने भी कमर कस ली है। कुछ सेलेब्स को अप्रोच किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो नए सीज़न के लिए करण कुंद्रा, निया शर्मा, विवियन डीसेना और मनसी श्रीवास्तव की चर्चा हो रही है। वहीं, कुछ समय पहले टिक टॉक स्टार फैज़ल सिद्दीकी को भी अप्रोच किए जाने की चर्चा सामने आई थी। सेलेब्स के अलावा इस बार दर्शकों को फॉर्मेट भी बदला दिखेगा। इस बार शो में लॉकडाउन का असर देखने को मिल सकता है। मतलब फॉर्मेट में सोशल डिस्टेंसिंग जैसी जीचें देखने को मिल सकती है।


0 Comments