सरकार ने भले ही लॉकडाउन में राहत देते हुए पार्लर खोलने की इजाजत दे दी हो, लेकिन अभी वायरस का कहर कम नहीं हुआ है। जिसकी वजह से महिलाएं घर से बाहर जाना नहीं चाहती ऐसे में चेहरे की देखभाल के लिए घरेलू टिप्स ही काम आती हैं। इसीलिए आज हम आपको बताएंगे दही की मदद से घर पर आप कैसे आसानी से फेशियल कर सकती हैं। दही से आपकी स्किन को बहुत फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं इसका तरीका
स्क्रबिंग
सबसे पहले करें चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें। गुलाब जल या फिर क्लीसिंग मिल्क के साथ भी चेहरा साफ कर सकते हैं। उसके बाद चेहरे को स्क्रब करें। स्क्रबिंग करने के लिए 1 चम्मच दही लें उसमें आधा चम्मच बेसन मिक्स करके चेहरे और गर्दन की अच्छी तरह स्क्रबिंग करें। जब चेहरा सॉफ्ट लगने लगे, तो सादे पानी के साथ अपना चेहरा धो लें।
मसाज
उसके बाद करें चेहरे की मसाज। मसाज करने के लिए 1 चम्मच दही लें, उसमें विटामिन-ई का कैप्सूल ऐड करें और अच्छे से मिक्स करके चेहरे, गर्दन और हाथों की मसाज करें। 5-10 मिनट तक मसाज करते रहें।

0 Comments