कोच बनने के बाद इन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे मोहम्मद अजहरुद्दीन,जानें

कोरोना वायरस के चलते पिछले 3 महीनों से सभी क्रिकेट संबंधी कार्यक्रम ठप्प है. इस बीच तीन महीने से क्रिकेट जगत के साथ साथ सारे खेलों का कार्यक्रम ठप पड़ा है। ऐसे में पूर्व खिलाडियों का ट्वीट लगातार सामने आ रहा है। इसी कड़ी में नाम आता है मोहम्मद अजहरूद्दीन का इस दौरान उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर कि भारतीय टीम को लेकर जिसमें उन्होने भारतीय टीम के कोच बनने की की इच्छा व्यक्त की है .पूर्व कप्तान का मानना है कि यदि एक इंसान बल्लेबाजी अच्छे से जानता है तो फिर बल्लेबाजी कोच की टीम को क्या जरूरत है.वह इंडिया टीम की कोचिंग व्यवस्था से काफी हैरान हैं।


बनना चाहते हैं टीम इंडिया का कोच
वर्तमान में मोहम्मद अजहरूद्दीन हैदराबाद क्रिकेट के अध्यक्ष भी हैं। और इसके साथ साथ राजनीति में भी अपने कदम बढ़ा चुके हैं। अब उनकी इच्छा भारतीय टीम के कोच बनने की है।
गल्‍फ न्‍यूज से बातचीत करते हुए मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने कहा,
“उन्‍होंने कहा कि अगर उन्‍हें ऐसा मौका मिलता है तो वो बिना पल‍क झपकाए इसे स्‍वीकार कर लेंगे. मैं इन दिनों सपोर्ट स्‍टाफ में लोगों की संख्‍या को देखकर हैरान हूं. उदाहरण के लिए मेरी विशेषता बल्‍लेबाजी और फील्डिंग में हैं और अगर मैं टीम का कोच हूं तो मुझे हकीकत में बल्‍लेबाजी कोच की जरूरत नहीं होगी


आईपीएल 2020 के आयोजन की है उम्मीद
हालांकि सारे खेल जगत का कार्यक्रम ठप पड़ा हुआ है। और आईपीएल 2020 भी अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है। लेकिन सभी को आईपीएल 2020 की उम्मीद है। सभी को लगता है कि आईपीएल2020 का आयोजन. हालांकि बीसीसीआई ने अपने एक बयान में साफ कर दिया है कि यदि आईसीसी टी20 विश्व कप स्थगित होता है तो आईपीएल का आयोजन किया जाएगा. इसलिए जब जक विश्व कप के भविष्य पर फैसला नहीं आता, तब तक आईपीएल के आयोजन पर कुछ भी कहना मुस्किल है .मगर अब 1992 से 1999 तक तीन वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया की अगुआई करने वाले एकमात्र भारतीय कप्‍तान अजहरुद्दीन का कहना है कि,“मैं उम्‍मीद करता हूं कि अगर बीसीसीआई को कोई विंडो मिलती है तो प्रत्‍येक टीम के 7 मैचों के साथ इसका आयोजन किया जा सकता है. इस लीग ने बीते 10-12 सालों में भारत में क्रिकेट को काफी बढ़ाया है फिलहाल अभी आईपीएल का की कोई फिक्स डेट तो नहीं आयी है लेकिन 26 सितंबर से आईपीएल कराने का अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन बीसीसीआई ने इसकी पुस्टि अभी तक नही की है। अभी बीसीसीआई आईपीएल बिना दर्शकों के कराने के प्लान पर विचार कर रही है। और ऐसा माना जा रहा है कि सारे के सारे मैच बैंगलोर और चेन्नई में कराए जाएंगे.

Post a Comment

0 Comments