ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन कटिंग ने एक आलीशान बंगला खरीदा है। बता दें कि वैसे तो खिलाड़ी अपनी गर्लफ्रेंड एरिन हॉलैंड से शादी करने वाला था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से फिलहाल नहीं हो पाई । अब सामने आ रहा है कि दोनों कपल ने सिडनी के कोगी में दो बेडरूम वाला आलीशान बंगला खरीदा है , जिसकी कीमत 1.2 मिलियन करीब 8.9 करोड़ है नया घर कोओगी समुद्र तट से थोड़ी दूरी पर स्थित है।
गौर करने वाली बात है कि बेन और एरिन को इस साल जून में शादी करनी थी लेकिन उन्होंने महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया है। पिछले महीने बेन कटिंग ने कहा था – मैं नहीं चाहता था कि मैं उस बड़े उत्सव को मनाऊं जो मैं अपनी शादी के लिए पूरी जिंदगी की कल्पना करता हूं जब तक महौल ठीक नहीं हो जाता हम इंतजार करेंगे ताकि दोस्तों के साथ आनंद उठाते हुए हमारी शादी हो। बता दें कि बेन कटिंग ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 टी 20 और 7 वनडे मैच ही खेले हैं


0 Comments