पूजा हेगड़े ने शेर की अपनी ये तस्वीरें देखकर आप हो जायेंगे दीवानें

पूजा हेगड़े की अपकमिंग मूवी राधे श्याम की पोस्टर ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है । पूजा हेगड़े ने हाल ही में अपने और प्रभास की आने वाली मूवी राधे श्याम का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में पूजा हेगड़े रेड कलर के ड्रेस में प्रभास के साथ बॉल डांस करते हुए दिख रही है वो बेहद खूबसूरत और आकर्षक नजर आ रही है। प्रभास ने व्हाइट तुएक्स्टों पहना हुआ है। मूवी की पोस्टर देख कर ये प्रतीत होता कि ये लव और रोमांटिक मूवी है । हाल ही में उन्होंने येलो कलर के ड्रेस में अपना फोटोशूट भी कराया है 


पूजा हेगड़े येलो ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही है ये ड्रेस लाइट फैब्रिक से बनाया हुआ है और साथ ही बार्डर पर डिजाइन भी बना हुआ है जो ड्रेस को और भी सुंदर बना रहा है उन्होंने एक लंबा लहराता हुआ स्कर्ट पहना है। उनकी इस ड्रेस को मशहूर डिजाइनर गाबी चरबाची ने डिजाइन किया है । इसके अतिरिक्त उन्होंने डायमंड इयरिंग्स भी धारण किया है जो कि मुसद्दीलाल जेम्स और ज्वैलर्स के है । पूजा हेगड़े ने जो लहंगा पहना है उसे मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। उन्होंने दुपट्टा भी लिया हुआ है।


पूजा हेगड़े 2019 में मिस फेमिना इण्डिया 2009 के फाइनल तक पहुंच कर बाहर हो गई थी उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेलगु मूवी मगमोधू से कि थी। पूजा हेगड़े ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू फिल्म मोहनजोदड़ो से किया था इस फिल्म में उनके अपोजिट हृतिक रोशन थे लेकिन यह फिल्म कामयाब ना हो सकी। फिर पूजा ने 2019 में हाउसफुल फिल्म कि चौथी सीरिज हाउसफुल 4 में काम किया। इस फिम में उनके साथ अक्षय कुमार,बॉबी देओल,रितेश देशमुख,कृति सेनों , कृति खरबंदा जैसे अन्य बड़े कास्ट भी शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments