साउथ फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने के बाद एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अब बॉलीवुड में भी जाना पहचाना नाम बन गई हैं. फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में रकुल प्रीत सुपस्टार अजय देवगन के साथ रोमांस करती हुईं नजर आईं थी.
दिलचस्प बात ये है कि रकुल प्रीत अपनी फिल्मों के साथ अपनी व्यक्तिगत जीवन को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं. बता दें, हाल ही में रकुलप्रीत ने अपने होने वाले पार्टनर को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है.
आईएएनएस को दिए हालिया इंटरव्यू में रकुलप्रीत प्रीत सिंह से पूछा गया कि उनका पार्टनर कैसा होना चाहिए? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘सबसे जरूरी यह है कि वह लंबा होना चाहिए. यहां तक कि मैं हाई हील में भी अपने पार्टनर को देखने के लिए सिर उठाऊं. साथ ही दूसरा सबसे जरूरी गुण यह है कि उसके पास एक बुद्धि होनी चाहिए, व अंत में उसके पास जिंदगी का कुछ लक्ष्य हो.’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा, “मैं पूरी तरह से शादी की संस्था व प्रेम में विश्वास करती हूं, व मुझे लगता है कि यह सुंदर है. मुझे समझ नहीं आता कि लोग इसे दबाव के रूप में क्यों लेते हैं. जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो आप उन्हें सारे दिल से प्यार करते हैं व मैं उसी तरह की इंसान हूं.” वर्क फ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह आखिरी बार फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में वह अजय देवगन के संग रोमांस करते हुए देखी गई थीं. फिल्म में अजय एक विवाह शुदा इंसान थे उनकी पत्नी का भूमिका एक्ट्रेस तब्बू ने प्ले किया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खूब तारीफ मिली.

0 Comments