भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर क्रिकेट और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी बातों पर अपनी प्रतिक्रिया भी देते रहते हैं. लेकिन इस बार हरभजन सिंह ने बिजली के बिल को लेकर ट्वीट किया. हरभजन सिंह का बिजली का बिल बहुत ज्यादा आया है, जिससे वह परेशान हो गए और उन्होंने ट्विटर के जरिए शिकायत की.
दरअसल पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र में लोगों के घरों का बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है. बड़े-बड़े सितारों को भी यह समस्या झेलनी पड़ रही है. हरभजन सिंह से पहले ताप्सी पन्नू, हुमा कुरैशी जैसी अभिनेत्रियों ने भी बढ़े हुए बिजली के बिल को लेकर ट्वीट किया था. अब इस लिस्ट में हरभजन सिंह का नाम भी शामिल हो गया है.हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बताया कि उनका बिजली का बिल 39,900 रुपए का आया है, जिससे वे काफी हैरान हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा- इतना बिल पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या? इसके बाद उन्होंने अपनी बेल का मैसेज लगाया. फिर लिखा- नॉर्मल से 7 गुना ज्यादा! वाह.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से भारत में क्रिकेट पर ब्रेक लगा हुआ है. क्रिकेटर ऐसे में अपने परिवार के साथ घर पर ही समय बिता रहे हैं. हरभजन सिंह भी अपने परिवार के साथ घर पर ही रह रहे हैं. लेकिन जल्द सभी क्रिकेटर मैदान पर वापसी करने वाले हैं, क्योंकि आईपीएल के आयोजन की घोषणा हो गई है. आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच यूएई में होगा. हरभजन सिंह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.


0 Comments