टाइटल पढ़कर क्रिकेट प्रेमियों को 440 वॉट का करंट लग गया होगा उन्हें टाइटल पढ़कर विश्वास नहीं हो रहा होगा कि एबी डिविलियर्स ने अपना कप्तान कोहली को न मानकर धोनी को माना है लेकिन ये सच है आइए आपको बताते हैं कि आखिर पूरी बात क्या है असल में इस समय अधिकतर खिलाड़ी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी एक्टिव हैं जहां वो कई रोचक बातों को अपने फैन्स के सामने ला रहें है और ऐसे में कई सवालों के जो जवाब आ रहे है वो सबको हैरान कर दे रहें जैसे जब एबी डिविलियर्स से धोनी और कोहली में से बेस्ट कप्तान पुछा गया तो उन्होने बिना किसी हिचकिचाहट के कोहली नहीं बल्कि धोनी को अपना पसंदीदा और बेस्ट कप्तान माना
यही नहीं एबी डिविलियर्स जो कि कई सालों से IPL में बैंगलौर की टीम से खेलते हैं और कोहली के कप्तानी में लगातार खेलते आ रहें तो उनसे जब उनकी आईपीएल 11 फेवरेट खिलाड़ी की टीम बनाने को कही गयी तो जो टीम उन्होने बनाई न केवल उसमें बतौर विकेटकीपिर बल्लेबाज धोनी को शामिल किया बल्कि कोहली की जगह कप्तानी भी उन्हें सौंपी और कप्तानी के सवाल पर एबी डिविलियर्स ने कहा कि भले वर्तमान में लगातार 5 साल से कोहली भारतीय टीम के साथ आईपीएल में अपनी टीम की कप्तानी कर रहें हो लेकिन बतौर खिलाड़ी उनके जैसा कोई नहीं है लेकिन बतौर कप्तान उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना और अगर धोनी की तुलना में कही भी खड़ा होना है तो उन्हें लम्बा सघर्ष करना होगा
एबी डिविलियर्स ने जो 11 खिलाड़ियों की टीम चुनी उसमें रोहित,रविंद्र जडेजा,बुमराह,कोहली भारतीयों को शामिल किया वहीं महेंद्र सिहं धोनी को बतौर विकेटकिपर कप्तान के रूप में चुना तो वहीं किग्सो रबाडा और राशीद खान को अपनी टीम में शामिल किया ऐसे में कहा जा सकता है कि धोनी केवल भारतीय नहीं बल्कि हरके क्रिकेट वासी के दिलों पर राज करते हैं जो भारतीय नहीं भी है

0 Comments