आजकल महंगाई ने सबको परेशान कर रखा है। हर एक चीज जो हमारे जीवन के लिए जरूरी है वो हमे बढ़ती कीमत की वजह से परेशान करती है।बिजली का बिल भी उनमें से एक है। हर महीने जब बिजली का बिल आता है तो सारा बजट डगमगा जाता है। खासकर गरमियों के दिनों में जब एयर कंडीशनर की जरूरत बढ़ जाती है तो बिजली के बिल की चिंता और भी बढ़ जाती है बिजली के बिल की परेशानी से बचने के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं। एक तो हमें जरूरत अनुसार ही बिजली के बल्ब और बाकी उपकरणों का इस्तेमाल करना चाहिए।जब भी हमें जरूरत ना हो तो स्विच ऑफ करदें।
एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करें। क्यों कि यह बिजली की कम खपत करता है।लेकिन इससे बहुत ज्यादा फर्क तो नहीं पड़ता लेकिन कुछ कमी हो सकती है बिजली के बिल में। बिजली के बिल से अगर आप बिल्कुल छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप को सोचना होगा सोलर सिस्टम के बारे में। सोलर सिस्टम दो प्रकार का होता है। आप जो चाहें लगवा सकते हैं।दोनों प्रकार के सोलर सिस्टम के लगवाने के लिए अलग अलग राज्यों और केंद्र सरकार सब्सिडी देती है।यह सब्सिडी अलग अलग राज्यों में अलग अलग हो सकती है। बैंकों के जरिए यह सोलर सिस्टम लोन भी कराया जा सकता है यह सोलर सिस्टम बहुत ही काम का होता है। यह आपको बिजली के बिल से बिल्कुल छुटकारा दिला सकता है। एक किलोवाट का यह सिस्टम एक दिन में 4 से 6 यूनिट बिजली पैदा करता है। एक किलोवाट पर इसका खर्च भी 80000 से 100000 तक का होता है। यह सिस्टम हमें बिजली बैकअप तो नहीं देता लेकिन बिजली का बिल साफ कर देता है। दरअसल यह बिजली पैदा करके ग्रिड को भेजता है।
एक मीटर लग जाता है जो यह सुनिश्चित करता है के हमारे सोलर सिस्टम ने कितने यूनिट बिजली ग्रिड को भेजी। जितना यूनिट हम खर्च करते हैं उस में से हमारे सोलर सिस्टम ने जो बिजली भेजी उसको काटकर बिल आता है। इससे बिल का बोझ कम हो जाता है। यह सोलर सिस्टम घर की छत पर लग जाता है। इसकी कोई मेंटिनेंस नहीं होती। इस लिए यह काफी अच्छा रहता है।
यह सोलर सिस्टम हमें बिजली बैकअप भी देता है। यह बिजली पैदा करके बैटरियों को चार्ज करता है। जो हमें बिजली कि सहुलत देते हैं। इसका खर्च थोड़ा ज्यादा होता है। बैटरी रिपेयर भी होती है। इस लिए यह ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से महंगा पड़ता है।
अब यह आपकी पसंद है के आप बिजली बैकअप के लिए सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं या बिजली के बिल को काबू करना चाहते हैं


0 Comments