चेहरे के दानों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए करें नीम के पत्तों का इस्तेमाल

आज में आपको एक ऐसी दवा के बारे में बताने वाला हूँ जिसे आप अपने घर पर ही बना सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी बड़ी चीज़ की जरुरत या कोई ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है बल्कि इसे आप अपने घर पर सिर्फ आठ दिन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे की आपके चेहरे पर बन रहे दाग धब्बे सब आसानी से खत्म हो जायेंगे। इसके लिए आपको एक नीम के पेड़की जरुरत पड़ेगी जिसके आस पास में नीम का पेड़ होगा उसके लिए यह बहुत ही सरल और आसान तरीका है। कुछ लोगो के दाग धब्बे या फिर चेहरे पर छोटे छोटे दाने बनने लगते हैं और वह टूब और दवा का इस्तेमाल करते हैं जिसके चलते उनके धब्बे खत्म नहीं हो पाते और कुछ लोग यह सोचकर घर के अंदर ही रहते हैं की अगर बाहर गए तो लोग मज़ाक उड़ाएंगे इसलिए कुछ लोग घर पर ही रहते हैं और तरह तरह की दवाई और टूब घरवालों से मंगाते रहते हैं।


तो ऐसे लोगो के लिए आज में एक सही और घर पर ही रहकर बनाने वाला तरीका बताने वाला हूँ आपको करना यह है की कही से नीम के पेड़ की टहनी लेकर आनी है जिसके ऊपर हरे पत्ते लगे हो जब हरे पत्तो वाली टहनी आ जाए तो आपको उस टहनी को पानी से धोकर एक जगह रख देना है उसके बाद आपको एक बर्तन में ताज़ा पानी लेना है और उस बर्तन को हलकी आग पर रख देना है उसके बाद उस टहनी को बर्तन के अंदर रख देना है और कम से कम दस मिनट तक उसको पकाना है जब उस हरी टहनी के पत्तो का रंग हल्का पीला हो जाए तब आपको उस बर्तन को आग से उतार लेना है और पत्तो की टहनी को निकाल देना है उसके बाद आपको एक ग्लास पानी निकालना है और हल्का ठंडा होने दे जब पानी हल्का ठंडा हो जाए तब उस पानी को पी लेना है। और जो पानी बच गया था उस पानी से मुँह धो लेना है सिर्फ दस दिन के अंदर आपके चेहरे से दाने खत्म हो जायेंगे।

Post a Comment

0 Comments