धूप से हमारी स्किन जब काली पड़ जाती है तो उसे हटाना हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। ये कालापन हटने में बहुत समय लेता है। धूप में जाने से हम बच नहीं सकते है हमे अपने कामकाज के लिए बाहर जाना ही पड़ता है। ऐसे में ये अगर हम अपना ध्यान नहीं रखते है तो ये कालापन बढ़ जाता है और फिर इसे हटाना जैसे नामुमकिन सा हो जाता है। इसलिए हमे रोज इस कालेपन को हटाने के लिए थोड़ा समय निकालना चाहिए जिससे धीरे धीरे ये हट जाए। ये कालापन जब हम मेकअप करते है तब अलग से नजर आया है और हमारा मेकअप भी अच्छा नहीं लगता। ये कालापन हमारी स्किन पर अलग ही दिखता है। इसे हटाने के लिए एवं इससे बचने के लिए आप कुछ उपाय कर सकते है आपको जब भी बाहर जाना हो तब आप अपने चेहरे एवं बॉडी को कपड़े से ढककर जाए। इससे आप
कालेपन एवं प्रदूषण से आपकी बॉडी पर होने वाले दुष्परिणामों को रोक सकते है। बाहर से आने के बाद अपने चेहरे को जरूर धोएं इससे आपके चेहरे की सारी गंदगी निकल जाएगी। और इसके बाद एक मास्क अपने चेहरे पर लगाएं। इसके लिए आप एक टमाटर पर थोड़ा सा बेसन लेकर लगाए। इससे आपका कालापन दूर होगा। अगर आपको धूप से कालेपन की समस्या हुई है तो आप रोजाना रात को सोने से पहले थोड़ा सा नारियल तेल लेकर उसकी मालिश करें और फिर मुंह धो ले हफ़्ते में एक बार थोड़ा सा ऑरेंज पाउडर, हल्दी, लेकर उसमे कोकोनट वॉटर मिलाकर चेहरे पर लगाएं। रोज नहाने से पहले तेल से अच्छे से बॉडी की मालिश करे एवं चेहरे पर नींबू, ग्लिसरीन, कोकोनट वॉटर मिलाकर उसकी मालिश करे।
इसके लिए आप अपने चेहरे पर थोड़े से पपीते के टुकड़े लेकर उसमें दूध मिलाकर उसे लगाए। इसे 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे।

0 Comments