प्राचीन काल में दुनिया के हर देश में राजशाही की परंपरा था. पूरे देश पर राजा का शासन होता था और जनता को राजा की आज्ञा का पालन करना होता था, लेकिन अब दुनिया के ज्यादातर देशों में लोकतंत्र स्थापित हो चुका है. हालांकि अभी भी कुछ देश ऐसे हैं जहां आज भी राजशादी की परंपरा कायम है. इन्हीं में से एक देश है स्वाजीलैंड. अफ्रीका महाद्वीप का ये देश आज भी राजा के अधीन है. यहां के राजा का नाम है मस्वाती तृतीय. मस्वाती तृतीय के बारे में कहा जाता है कि वो हर साल शादी करते हैं. साल 2018 में राजा मस्वाती ने स्वाजीलैंड का नाम बदलकर द किंगडम ऑफ इस्वातिनी कर दिया. क्योंकि इसी दिन इस देश की आजादी को 50 साल पूरे हुए थे इस्वातिनी की कुल आबादी करीब 13 लाख है, लेकिन इस देश की 63 फीसदी आबादी अभी भी गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करते हैं. हालांकि स्वाजीलैंड के राजा मस्वाती
तृतीय के ऐशो-आराम की जिंदगी में कोई कमी नहीं है. यही नहीं उनकी संपत्ति भी दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है. मस्वाती तृतीय की गिनती दुनिया के सबसे अमीर राजाओं में होती है. बताया जाता है कि उनके पास 14 अरब से भी ज्यादा की संपत्ति है वह 19 रॉल्स रॉयस, 20 मर्सिडीज और 12 बीएमडब्ल्यू सहित कई लग्जरी कारों के मालिक भी हैं. इस देश की एक अलग परंपरा है जहां हर साल अगस्त-सितंबर महीने में महारानी की मां के शाही गांव लुदजिजिनी में 'उम्हलांगा सेरेमनी' फेस्टिवल होता है, जिसमें 10 हजार से ज्यादा कुंआरी लड़कियां और बच्चियां शामिल होती हैं बता दें कि इस
फेस्टिवल में राजा के सामने कुंआरी लड़कियां डांस करती हैं. नेशनल जियोग्राफिक की रिपोर्ट के मुताबिक, इन्हीं लड़कियों में से राजा अपनी नई रानी चुनते हैं. हैरानी की बात तो ये है कि ये लड़कियां बिना कपड़ों के ही राजा और जनता के सामने नृत्य करती हैं इस्वातिनी के राजा मस्वाती तृतीय ने साल 1986 के अप्रैल में सत्ता संभाली थी. उस समय इनकी उम्र महज 18 साल थी. उस समय वो दुनिया के सबसे युवा शासक थे. राजा मस्वाती तृतीय ने अबतक 15 शादियां कर चुके हैं, जिससे उन्हें 23 बच्चे हैं. हालांकि शाही का दर्जा केवल उनकी पहली दो पत्नियों को प्राप्त है. साल 2015 में भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए राजा मस्वाती तृतीय भारत भी आए थे. राजा मस्वाती तृतीय अपने साथ 15 पत्नियां, बच्चे और 100 नौकरों को लेकर भारत पहुंचे थे. उन्हें राजधानी दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में ठहराया गया था, जिसमें उनके लिए 200 कमरे बुक किए गए थे.


0 Comments