डायबिटीज की समस्या होने पर दिखतें है ये संकेत ,रखें इन बातों का खाश ध्यान

डायबिटीज को एक साइलेंट किलर कहा जाता है और इसकी वजह है कि डायबिटीज का कोई लक्षण  पता नहीं चलता और यह शरीर में अचानक से  बढ़कर हमला कर सकती है भारत में डायबिटीज के रोगियों की लगातार संख्या बढ़ रही है डायबिटीज ऐसी बीमारी है जो इम्यूनिटी को कमजोर करती है और दूसरी बीमारियों की वजह बन सकती है इस समय कोरोना काल में डायबिटीज रोगियों को सबसे ज्यादा खतरा है हम आपको बताते हैं कि डायबिटीज के शुरुआती लक्षण क्या है। अगर अचानक से आपकी  प्यास बढ़  गयी  हो  और आपको बार बार पेशाब का प्रेशर महसूस होता है तो यह सोच नजरअंदाज ना करें पेशाब का बढ़ता दबाव ज्यादा पानी पीने से  हो सकता है यह डायबिटीज का लक्षण हो असल में डायबिटीज के चलते शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है ऐसा होने से किडनी से फिल्टर करने में सक्षम हो जाती है 


जिससे सामान्य से अधिक प्यास  लगती  है और बार बार पेशाब का दबाव महसूस होता है डायबिटीज होने पर मरीज की नजर कमजोर हो सकती है मतलब अगर आपको पेशाब के साथ  साथ  या प्यास लगने के साथ-साथ धुंधला भी दिखाई देने लगे तो इन लक्षणों को बिल्कुल नजरअंदाज ना करें दरअसल शरीर में जब तरल पदार्थों का स्तर ऊपर नीचे या अनियमित होता है तो इसे आंखों पर असर होता है। कुछ समय से आपके साथ ऐसा हो रहा है क्या आपकी छोटे-छोटे का घाव   भरने  में समय लगा रहे हैं  ये  डायबिटीज का संकेत हो सकता है। 


अगर आप कुछ दिनों से अपनी भूख के पैटर्न में बदलाव महसूस कर रहे हैं यह कम या ज्यादा हो रही है तो आप को इस ओर से नजरें को मारने की जरूरत नहीं है यह न सोचे की दिनचर्या से बदलने में ऐसा हुआ है इसके साथ ही अगर आपको थकान भी महसूस हो रही है तो यह मधुमेह का  लक्षण हो सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments