प्रेग्नेंट महिला का मधुमक्खियों ने कर दिया ऐसा हाल,देखकर उड़ जायेंगे आपके होश

अमेरिका की रहने वाली एमिली म्यूलर नाम की एक प्रेग्नेंट महिला ने अपने इस खास समय को कैमरे में कैद करवाया है जिससे उसे ये फोटोशूट हमेशा याद रहे। इस फोटोशूट की खास बात ये है कि इस महिला ने 20 हजार मधुमक्खियों के साथ ये फोटोशूट करवाया है आपको बता दे इस मैटर्निटी फोटोशूट के दौरान महिला के बेबी बंप पर करीब 20 हजार मधुमक्खियां बैठी रहीं और इसी के साथ उसने ये अनोखा फोटोशूट करवाया है। इस दौरान महिला को तीन बार उन मक्खियों ने डंक भी 


मारा लेकिन फिर भी ये फोटोशूट नहीं रोका उन्होंने। फोटोग्राफर का काम सिर्फ शूट करना ही नहीं था बल्कि मधुमक्खियों का छत्ता हटाना भी उनका काम है जिसके चलते ये फोटोशूट संभव हुआ। क्योकि वो जानते हैं ऐसे जीव के साथ कैसे पेश आना है। इस फोटोशूट के बाद लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे है। 

Post a Comment

0 Comments