आईपीएल में धोनी के ये बैटिंग रिकॉर्ड तोड़ पाना है मुश्किल ,जानें इस बारे में

महेंद्र सिंह धोनी को विश्व के महानतम और प्रभावशाली बल्लेबाजों में माना तो जाता हैं लेकिन उनके आकड़ें ज्यादा बेहतर नहीं हैं | वजह यह है कि वे हमेशा बैटिंग के लिए पांचवे या छठे नंबर पर आते थे, इसलिए उनके लिए बड़ा स्कोर करने के मौके नहीं बचते थे बावजूद इसके आज हम आपको महेंद्र सिंह धोनी के ऐसे आईपीएल रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे तोड़ पाना अब किसी भी भारतीय बल्लेबाज के बस की बात नहीं लगता हैं आप सोच रहे हैं की धोनी तो आईपीएल में बैटिंग से ज्यादा कप्तानी के लिए फेमस हैं | कप्तानी में उनके 


कई रिकॉर्ड अटूट हो सकते हैं, लेकिन बैटिंग में ऐसा क्या कमाल कर दिया धोनी ने जी हाँ, धोनी ने कमाल ही किया हैं | धोनी ने आईपीएल में कुल 190 मैचों में हिस्सा लिया हैं | सभी मैच बतौर कप्तान ही खेले हैं | 170 पारियों में धोनी को बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरना पड़ा है| इन 170 पारियों में धोनी ने 65 बार बिना आउट हुए 4432 रन ठोके हैं लेकिन सबसे बड़ा रोमांच यह हैं कि आईपीएल के सम्पूर्ण इतिहास में धोनी का बल्लेबाजी औसत 42 .20 का रहा हैं | कम से कम 500 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में धोनी से अधिक किसी का भी रन औसत नहीं हैं | यानी रन औसत के मामले में महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास के सर्वक्षेष्ठ भारतीय बल्लेबाज हैं | उनके बाद के एल राहुल (42), विराट कोहली (38), रोहित शर्मा (32), सुरेश रैना (33) का नंबर आता हैं |ओवर आल भी धोनी का बैटिंग औसत वार्नर (43) के बाद नंबर दो पर हैं | एक और बड़ा आईपीएल रिकॉर्ड धोनी के नाम है  गौर करें कि धोनी ने 170 पारियां खेली और 65 बार नॉट-आउट लौटे | मतलब की आईपीएल कैरियर में रिकॉर्ड लगभग 39%
पारियों में बगैर आउट हुए ही लौटे हैं और इनमे ज्यादा बार मैच में जीत दर्ज कर ही वापस लौटे हैं | इन दोनों रिकार्ड्स को तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हैं |

Post a Comment

0 Comments