रोहित को नहीं धोनी को चुना ऑल टाइम बेस्ट IPL टीम का कप्तान,जानें इस बारे में

टाइटल पढ़कर आप सोच में पड़ गए होगें की आखिर ये टीम आईपीएल की किसने बनाई और कैसे हार्दिक पांड्या ने रोहित जो कि IPL में सबसे सफलतम कप्तान है और विराट जो कि भारतीय एकदिवसीय टीम और बेंगलुरू टीम के कप्तान है उनको छोड़कर धोनी को प्राथमिकता दी तो आइए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह असल में इस समय अधिकतर क्रिकेटर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं ऐसे में हार्दिक पांड्या भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैंस के साथ चर्चा में शामिल हुए जहां उन्होने IPL की सभी टीमों के खिलाड़ियों में से सर्वश्रैष्ठ 11 को चुनकर बेस्ट IPL टीम बनायी है


हार्दिक पांड्या ने जो 11 खिलाड़ियों की टीम चुनी उसमें दो सबसे मजेदार बातें है पहली की उन्होने टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल तो किया लेकिन टीम की कप्तानी रोहित जो की IPL में सर्वश्रैष्ठ कप्तान है और अपनी कप्तानी में 4 बार मुम्बई इड़ियनस को खिताब दिला चुके हैं उनको छोड़कर पांड्या ने IPL के दूसरे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जो कि 3 बार चैन्नई को चैंपियन बना चुके है उनको टीम का कप्तान चुना है क्योंकि हार्दिक का मानना है कि धोनी जिस आसानी के साथ टीम के साथ घुल मिल जाते हैं और खिलाड़ियों से परफारर्मेंस निकलवा लेते वो अद्भभूत क्षमता है उनकी वहीं उन्होने अपने भाई कुणाल को टीम में जगह नहीं दी तो कहा जा सकता है भले ही धोनी के टीम में पांड्या हो या न हो लेकिन उनके पसंदीदा कप्तान हमेशा धोनी होगें


पांड्या ने ओपनर के रूप में रोहित और क्रिस गेल को लिया है नबंर 3 की पोजिशन पर विराट कोहली,नबंर 4 पर एबी डिविलियरस,5 पर सुरैश रैना,6 पर कप्तान महेंद्र सिहं धोनी,7 पर ऑल राउंडर की भूमिका में पांड्या ने खुद को रखा है वहीं 8 वें पर सुनिल नारायन,9 वें पर राशिद खान,10 वें पर जसप्रित बुमराह और 11 वें नबंर पर मालिंगा को टीम में शामिल किया है

Post a Comment

0 Comments