स्मार्टफोन के इंडस्ट्री में जो अब तक नहीं हुआ वह विवो ने कर दिखाया है असल में बजट में हमको वीडियो स्टेबलाइजेशन के नाम पर इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन की टेक्नोलॉजी मिलती है और अगर आप थोड़ा महंगे फोन खरीदे तो आपको ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी कंपनियों द्वारा प्रोवाइड की जाती है अब कुछ कंपनियों ने इस से भी ऊपर उठकर काम किया है जैसे सैमसंग का अल्ट्रा स्टडी मोड, अन्य कंपनियों के कुछ अलग अलग टेक्नोलॉजी के नाम है परन्तु मुझे अभी इतना याद नहीं। परंतु विवो ने चार कदम आगे बढ़ा दिया
है विवो ने अपने फोन में गिम्बल कैमरा ही दे दिया है जो आपके मूवमेंट के आधार पर अपना एक्सेस को चेंज करता है हालांकि ऐसी टेक्नोलॉजी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन में होती है परंतु वहां पर इतना ज्यादा नहीं होता जितना वीवो की टेक्नोलॉजी में हो रहा है। वीवो ने इस गिंबल कैमरे के साथ पहला फोन X50 आज लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत भी 60 से 70 हज़ार के बीच होगी। मैं आपको स्पेक्स बताकर बोर नहीं करूंगा,मैं बस इतना बता दूं कि इसका डिस्प्ले 2K है जो हायर रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और अब तक का सबसे
ज्यादा एंड्राइड पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 865 है। जितने भी प्रीमियम एंड्राइड फोन सन 2020 में आ रहे हैं वह सब पंच होल डिस्पले के साथ ही आ रहे हैं ताकि कोई भी मैकेनिकल मूवमेंट की वजह से फोन में कोई भी दिक्कत ना आए और यही चीज विवो ने अपने X50 में करी है। X50 में आपको पंच होल वाली डिस्प्ले मिलती है जो कि ऐसे थोड़ी सी कर्व है। मैं इस पर ज्यादा बात करता पर यह आम लोगों की पहुंच से थोड़ा ऊपर है, जितना कि पृथ्वी चांद से दूर है। X50 प्रो प्रीमियम सेगमेंट का फोन है जो बड़ी रकम के साथ बड़े स्पेक्स ऑफर करता है
है विवो ने अपने फोन में गिम्बल कैमरा ही दे दिया है जो आपके मूवमेंट के आधार पर अपना एक्सेस को चेंज करता है हालांकि ऐसी टेक्नोलॉजी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन में होती है परंतु वहां पर इतना ज्यादा नहीं होता जितना वीवो की टेक्नोलॉजी में हो रहा है। वीवो ने इस गिंबल कैमरे के साथ पहला फोन X50 आज लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत भी 60 से 70 हज़ार के बीच होगी। मैं आपको स्पेक्स बताकर बोर नहीं करूंगा,मैं बस इतना बता दूं कि इसका डिस्प्ले 2K है जो हायर रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और अब तक का सबसे
ज्यादा एंड्राइड पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 865 है। जितने भी प्रीमियम एंड्राइड फोन सन 2020 में आ रहे हैं वह सब पंच होल डिस्पले के साथ ही आ रहे हैं ताकि कोई भी मैकेनिकल मूवमेंट की वजह से फोन में कोई भी दिक्कत ना आए और यही चीज विवो ने अपने X50 में करी है। X50 में आपको पंच होल वाली डिस्प्ले मिलती है जो कि ऐसे थोड़ी सी कर्व है। मैं इस पर ज्यादा बात करता पर यह आम लोगों की पहुंच से थोड़ा ऊपर है, जितना कि पृथ्वी चांद से दूर है। X50 प्रो प्रीमियम सेगमेंट का फोन है जो बड़ी रकम के साथ बड़े स्पेक्स ऑफर करता है


0 Comments