रियलमी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो स्मार्टफोन ब्रांड का ही सब ब्रांड है. यह कंपनी अपने सस्ते और आकर्षक स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है. इस कंपनी के स्मार्टफोन इतने सस्ते होते हैं कि लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ जाते हैं. यह कंपनी शाओमी जैसी बड़ी कंपनी को टक्कर देने की ताकत रखती है. रियलमी स्मार्टफोन ब्रांड ने कुछ ही समय में स्मार्टफोन मार्केट में अपनी अच्छी खासी जगह बना ली थी. जिसका फायदा यह कंपनी आज तक उठाती आ रही है. आए दिन इस कंपनी के नए नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होते रहते हैं. अब इस कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन रियलमी 6i को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है. आइए इसके फीचर्स और कीमत पर नजर डालते हैं
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सेल दिया गया है. इसमें आपको पीछे की तरफ 48+8+2+2 मेगापिक्सल के 4 रीयर कैमरा का सपोर्ट मिलता है. जिनमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का माइक्रोलेंस देखने को मिलता है. सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का इन स्क्रीन सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है. इस स्मार्टफोन में 4300 mah की बड़ी बैटरी के साथ 30 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें मीडियाटेक हेलिओ G90T प्रोसेसर का उपयोग किया गया है. जो कि काफी अच्छा और फास्ट है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर काम करता है.
जोकि रियलमी UI पर ही आधारित है. इसमें आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का ऑप्शन भी मिलता है इसके अलावा ड्यूल 4जी वोल्टी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ट्रिपल कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, वाईफाई, हॉटस्पॉट, गूगल असिस्टेंट, ग्लास बैक फिनिश, स्प्लैश रेजिस्टेंट, वीडियो स्टेबलाइजेशन, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, हाइपरबूस्ट टेक्नोलॉजी आदि का सपोर्ट भी देखने को मिलता है. यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है. जिनमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹12999 रखी गई है. जबकि 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹14999 रखी गई है. जोकि स्मार्टफोन के फीचर्स को देखते हुए काफी कम है. यह स्मार्टफोन 31 जुलाई 2020 दोपहर 12:00 बजे से फ्लिपकार्ट पर मिलना शुरू हो जाएगा. आप वहां पर जाकर इससे ऑर्डर कर सकते हैं.



0 Comments