कंगना ने करण जौहर पर फिर साधा निशाना कही ये बड़ी बात ,जानें पुरी जानकारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले काफ़ी वक़्त से सुर्ख़ियों में हैं. सुशांत की मौत के बाद से ही कंगना बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर पर हमलावर हैं.
हाल ही में कंगना ने करण जौहर की हालिया रिलीज़ फ़िल्म ‘गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल’ पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. इस फ़िल्म के ज़रिए कंगना ने एक बार फिर करण जौहर पर हमला किया है.कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, “फ़िल्म में कई जगह गुंजन कहती हैं कि उन्हें अपने देश से प्यार नहीं है, वह केवल एक प्लेन उड़ाना चाहती हैं. फ़िल्म में गुंजन सक्सेना की असल देशभक्ति को नहीं दिखाया गया है, वो सिर्फ इतना कहती है पापा मैं आपको निराश नहीं होने दूंगी.


कंगना ने अपने तीसरे ट्वीट में करण जौहर पर हमला बोलते हुए लिखा, “करण जोहर पे शायरी अर्ज़ है. हमें नैशनलिज़म की दुकान चलानी है मगर देश भक्ति नहीं दिखानी है. पाकिस्तान से वार वाली फ़िल्म बहुत पैसा कमाती है, हम भी बनायेंगे मगर उसका विलेन भी हिंदुस्तानी है. अब थर्ड जेंडर भी आर्मी में आ गया है मगर करण जोहर तू कब समझेगा एक सेनानी सिर्फ़ सेनानी है.


बता दें कि भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना की बायॉपिक ‘गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल’ में जाह्नवी कपूर ने गुंजन सक्सेना का किरदार निभाया है. फ़िल्म में जाह्नवी के अलावा पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी और विनीत कुमार सिंह भी अहम किरदारों में हैं. यह फ़िल्म 12 अगस्त को नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ हुई है.

Post a Comment

0 Comments