सलमान खान के इस शो में नजर आ सकती है मशहूर एक्ट्रेस कविता ,जानें पूरी जानकारी

फिलहाल इस शो के मेम्बर्स को लेकर कई सेलिब्रिटीज़ से बात चल रही है। शिविन नारंग द्वारा यह शो साइन करने की खबर सामने आई है, वहीं टीवी की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा जेनिफर विंगेट ने यह शो ठुकरा दिया है। जिसके लिए उन्हे तीन करोड़ रुपये का ऑफर भी दिया गया था। इसके बावजूद वे शो करने को राजी नहीं हुईं।


सूत्रों के मुताबिक, कविता राधेश्याम से बात की जा रही है जिनकी लोकप्रियता वेबसीरिज कविता भाभी से बहुत बढ़ गई है। शो के मेकर्स ग्लैमर का तड़का शो में लगाना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें कविता सही उम्मीदवार लग रही हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके पहले सनी लियोनी, राखी सावंत, शर्लिन चोपड़ा, कश्मीरा शाह जैसी हॉट तारिकाएं इस शो में ग्लैमर बढ़ाने के लिए नजर आ चुकी हैं। बता दें कि कविता को बिग बॉस सीज़न 6 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री देने की पेशकश हुई थी जिसे कविता ने ठुकरा दिया था। शायद इस बार वे हामी भर लें।


जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि विवादों से कविता का पुराना नाता भी रहा है। 2014 में वे फिल्म ‘मैं हूं रजनीकांत’ के कारण चर्चा में रहीं। टाइटल में सुपरस्टार का नाम इस्तेमाल हो रहा था और इससे रजनीकांत खफा होकर हाईकोर्ट चले गए थे। Ullu और Mx Player पर उनकी वेबसीरिज कविता भाभी बेहद पसंद की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments