अगर आपको चुड़ैल से मिलना है?तो बोलिये ये शब्द,जानें

हम लोग अपने जीवन काल में बहुत से भूत-प्रेत और आत्माओं के किस्से सुनते होंगे जिनमे कुछ किस्से सच होते होंगे और कुछ काल्पनिक लेकिन आज हम आपको जो कहानी सुनाएंगे वह सच्ची घटना पर आधारित है। यह कहानी यूरोप देश की हैं जहाँ कई साल पहले एक प्रथा थी की कुंवारी लड़की को रात के समय एक साथ में जलती हुई मोमबत्ती और दूसरे हाथ में शीशे को लेकर उसमे देखते हुए उलटी सीढियाँ चढ़नी होती थी अगर शीशे मे खून या कंकाल नज़र आ जाये तो यह माना जाता था की उस लड़की की जल्दी मौत होने वाली है, लेकिन आगर उस शीशे में लड़की को उसके पति का चेहरा दिख जाये तो वह सुबह माना जाता था। 


ऐसी ही एक लड़की इस प्रथा से गुज़री जिसका नाम मेर्री था उसने शीशे में कंकाल देख लिया था जिस कारण वश वह बहुत दुखी हुई थी और दुःख के कारन उसने अपना जीवन त्याग दिया लेकिन मरने के बाद वह चुड़ैल में तब्दील हो गयी और पूरे यूरोप में आतंक मचा दिया था सबसे अनोखी बात यह है कि आप इस चुड़ैल को आज भी बुला सकतें हो लेकिन हम आपको ऐसा करने का सुझाव नहीं देंगे क्न्योकि यह खतरनाक हो सकता है बस इसे आप मनोरंजन तक ही सिमित रखें। 


अगर कोई व्यक्ति रात को 3 बजे जलती हुई मोमबत्ती लेकर शीशे के सामने 3 बार ब्लडी मेर्री कहेगा तो उस व्यक्ति को चुड़ैल की आत्मा शीशे में दिखाई देगी ,रात के 3 बजे का जो टाइम होता है उस वक्त भूत प्रेत और कई नेगेटिव एनर्जी एक्टिव रहती है बहुत से लोगों ने ब्लडी मेर्री को देखने के लिए कई बार प्रयोग किया और उन्हें ब्लडी मेर्री दिखी भी लेकिन उन लोगों के साथ बहुत बुरा हुआ ,उन्होंने बताया की शीशे में खून से लथपथ एक लड़की को देखा है फिर अचानक से उनके साथ बुरी घटना घटने लगी। 

Post a Comment

0 Comments