बालो के लिए बाज़ारो में जैसे फैंसी प्रोडक्ट्स सजाये जाते है हमारा किचेन काउंटर्स भी उनसे कुछ कम नही है। बालो को पोषण और मज़बूती देने वाले गुणों से भरपूर ये साधारण और रोज काम आने वाले तत्व बेहद अनोखे है। आज हम इन्ही अनमोल तत्वो के बारे में बात करेंगे कि इस किचेन काउंटर्स के तत्वो से किस प्रकार आपके बालों को फायदा हो सकता है। तो आइए जानते है। अपनी मोस्च्युराईजिंग गुण और पोषक तत्वो के लिए मशहूर एलोवेरा हर किसी की पहली पसंद है। अपने बालों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए एलोवेरा एक अच्छी शुरुआत है। थोड़ा सा एलोवेरा बालो और उनकी जड़ो पर लगाये और 1 घंटे बाद धो लें। एलोवेरा सर के डेड सेल्स की मरम्मत करते है और इसमें मौजूद जिंक और कॉपर बालो को मजबूती देते है जिससे बाल चमकदार और कोमल बन जाते है।
अगर आपको चावल पसंद है तो इसको खाने तक सीमित न रखें। भिगोये हुये चावल का बचा हुआ पानी अमिनो एसिड से भरा हुआ होता है। जो बालों की जड़ो को मजबूत बनाता है और नए बालो को घना। इस पुराने नुस्खे को आजमाने के लिए आपको चाहिए 4 बड़े चम्मच कच्चा चावल, एक कटोरे पानी और एक एयर टाइट कन्टेनर। चावल को 15 से 20 मिनट तक भिगोये इसके बाद दूध जैसे पानी को छान कर एयर टाइट कन्टेनर में स्टोर कर लें। शैम्पू करने से बाद अपने बालों को चावल के पानी से धोयें और 20 मिनट बाद साधारण पानी से धो लें। हफ्ते में 2 बार ऐसा करने से बाल घने और चमकदार हो जाते है एक कप चाय कुछ भी बेहतर बना देती है
चाहे वो आपकी सुबह हो या बाल। बालो को चमकदार बनाने के लिए ब्लैक टी सबसे बढ़िया विकल्प है। एक ग्लास पानी में एक चम्मच चाय पत्ती डाल कर उबाले। उसके बाद इसे एक स्प्रे बोतल में डाल कर अच्छी तरह हिलाएं। अब इसे बालो और इसकी जड़ में अच्छी तरह से स्प्रे करें और 50 मिनट तक रहने दें। एन्टीऑक्सेडेन्ट से भरपूर चाय का पानी बालो को नुकसान और रूखेपन से बचाता है। तो इसे ट्राई करें और चाय का कमाल देखें।


0 Comments