सॉफ्ट और लविंग नेचर ज्यादातर महिलाओं की खूबी होती है जिसका हर कोई पुरुष दिवाना होता है। कभी अपनी प्यारी सी सूरत से तो कभी अपनी नशीली आंखों से, अपनी लगभग हर एक अदा से वो पुरुषों का दिल चुराने में ज्यादातर कामयाब ही रहती हैं। दिन भर महिलाओं की बक-बक, उनकी शॉपिंग से लेकर डाइनिंग तक का ब्यौरा सुनकर आप थक चुके हों लेकिन जब रात के 2.30 बजे अचानक से आपका फोन रिंग हो और उठाते ही आई लव यू, आई मिस यू जैसे प्यारे वर्ड्स सुनने को मिलें तो दिल खुश हो जाता है। कुछ ऐसी घटनाएं जो मात्र भारत में ही होती हैं कुछ ऐसी चीज जो आपको पता होनी चाहिए, इससे एक दिन आपकी जान बच सकती है कॉल सेंटर को पढ़े लिखे बेरोजगारों का एकमात्र सहारा क्यो कहा जाता है?क्या आप जानते है
पहले मुर्गी आई या अंडा ? जाने सही जवाब ऑफिस की उधेड़बुन, फैमिली का ख्याल और बूढ़े माता-पिता के बारे में सोचते-सोचते अचानक से जब आपकी नींद टूटे और आप अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड के पास हो तो वो अहसास ही अलग और खास होता है। जब प्यार से महिलाएं, पुरुषों का सिर अपने गोद में रखते हुए अपने कोमल हाथों से सिर की मसाज करती हैं तो फील गुड फैक्टर आता है जो सारी थकान, चिंता को चुटकी बजाते ही दूर करने का हौसला देता है। भले ही ऐसा कर पाना असंभव हो लेकिन महिलाओं का ऐसा केयरिंग नेचर पुरुषों का दिल लुभाने में कोई कसर बाकी नहीं रखता।।जब महिलाएं अपने उलझे बालों को सुलझाते हुए किसी सवाल का जवाब ढूढ़ने की कोशिश करती हैं या कपड़ों की सेलेक्शन हाथ के इशारों से करती हैं तो ये उनकी अदाओं का ही एक हिस्सा होता है जिसे पुरुष बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।
मदद की ख्वाहिश रखना
ज्यादातर महिलाएं हेल्प के लिए कहती नहीं हैं वो खुद ही अपना काम कर लेती हैं लेकिन जब वो धीरे से पति या ब्वॉयफ्रेंड से हेल्प के लिए बोलें तो उनकी ये आदत पुरुषों को पसंद आती है
आपके लिए खाना
ऑफिस में काम का प्रेशर और घर आने में बस, ऑटो, टैक्सी की धक्का-मुक्की। इन सबसे फ्री होकर जब घर पहुंचते हैं और वहां डिनर टेबल पर टेस्टी खाने के साथ खूबसूरत सी स्माइल लिए हुए वाइफ आपका इतंजार कर रही हो तो आपका दिल ही जानता होगा आपके अंदर की खुशी।
एक्शन लेना
सोसाइटी में हो रहे किसी अत्याचार को रोकने, महिलाओं के हक के लिए आवाज उठाने और गरीब बच्चों की हेल्प करने की महिलाओं की ये खास अदा लगभग हर पुरुष का दिल चुरा सकती है। वैसे वो नेचुरली इमोशनल होती हैं लेकिन अपने इस इमोशन को जब सही जगह एक्सप्रेस करती हैं तो पुरुषों के अलावा सोसाइटी में भी एक अलग ही छाप छोड़ती हैं।
बातों को ध्यान से सुनना
बहुत ही कम महिलाओं के अंदर ये खूबी पाई जाती है। लेकिन जब कभी वो खामोश होकर, आपका(पुरुषों) हाथ अपने हाथों में लेकर गौर से आपकी बातें सुनती हैं तो वो एक यादगार पल जाता है। आपके टैलेंट, आपके इमोशन की केयर करते हुए आपको आगे बढ़ने के लिए बूस्टअप करती हैं तो पुरुषों के लिए ये मूवमेंट खास बन जाता है।

0 Comments