अक्सर लड़कियां अपने चेहरे की सुंदरता का खास ख्याल रखते है। इसके लिए कई ब्यूटी टिप्स का सहारा लेती है। मेथी के दाने व्हाइटहेड या ब्लैकहैड को खत्म करने के लिए सबसे ज़्यादा फायदेमंद माने जाते है और मेथी के दाने में ऐसे कई सारे गुण भी होते है जो व्हाइटहेड या ब्लैकहैड को आने से रोकते है।
![]() |
मेथी के दानों को पानी में भिगोकर रखें और कुछ समय बाद जब मेथी के दाने भीग जाये तब इसे पीस कर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपनी व्हाइटहेड या ब्लैकहैड पर लगाए और सूखने के लिए छोर दे। लगभग 20 से 25 मिनट में जब आपका पेस्ट पेस्ट हल्का सा सुख जाये तब इस पेस्ट को हलके हाथो से रगड़ रगड़ के निकाल लीजिये। पेस्ट निकालने के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिये। ऐसा करने 2 से 3 बार करने से आपको व्हाइटहेड या ब्लैकहैड की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा।

0 Comments