सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि एक डॉगी मुंह में डंडा दबाए हुए मानो पार्क से खेलकर लौट रहा है। डॉगी के बगल में एक लड़की है, जो डॉगी से मुखातिब न होकर अपने खेल में मगन है। डॉगी जब दरवाजे के पास आता है तो वह दरवाजे के पास अटक जाता है, क्योंकि उसने मुंह में जो डंडा लिया है, वह काफी बड़ा है।इसके बाद वह कुछ सोचकर फिर कोशिश करता है, लेकिन इस बार भी वह सफल नहीं हो पाता है। जबकि ऐसा प्रतीत होता है कि दूसरी तरफ से कोई डॉगी की इस समझधारी का वीडियो बना रहा है। इसके बाद डॉगी रिवर्स गियर लगाता है और फिर रिवर्स पोज में दरवाजे में घुसने की कोशिश करता है। इस बार भी वह डंडे को लेकर दरवाजे के अंदर नहीं घुस पाता है।

0 Comments