चीनी कंपनी शाओमी कुछ महीने में अनेक बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है तथा कंपनी के बजट फोन में से एक रेडमी 9A को आज फ्लैश सेल हेतु उपलब्ध कराया जाएगा

 चीनी कंपनी शाओमी कुछ महीने में अनेक बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है तथा कंपनी के बजट फोन में से एक रेडमी 9A को आज फ्लैश सेल हेतु उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की सेल दोपहर 12 बजे अमेज़न और Mi पर प्रारम्भ होगी। कंपनी ने इस फोन का शुरुआती दाम केवल 6,799 रुपये रखा एवं इस पर अनेक तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। इस फोन के 2 जीबी रैम+32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट का दाम 6,799 और 3 जीबी रैम+32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। आवश्यकता पड़ने पर इस फोन की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है।

 अमेज़न से प्राप्त सूचना की माने तोअगर आप अमेज़न प्राइम यूज़र हैं, तो इस फोन को अमेज़न Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5% का कैशबैक मिलेगा। वहीं, नॉन-प्राइम यूज़र्स हेतु ये डिस्काउंट 3% है। इसके सिवा HSBC कैशबैक कार्ड वाले यूज़र्स को 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ होगा।  इस फोन में 6.53 इंच का IPS डिस्प्ले प्रदान किया गया है। इसमें 20:9 का अस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। ये सस्ता फोन रेडमी 9A एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर कार्य करता है। इसमें मीडिया टेक हीलियो G25 प्रोसेसर प्रदान किया गया है। इस फोन में  LED फ्लैश संग 13 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा दिया गया है। इसके कैमरे में कई मोड दिए गए हैं। सेल्फी हेतु इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर प्रदान करने हेतु इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10 वॉट के फास्ट चार्जर संग आता है। कंपनी ऐसा दावा करती है कि फोन की बैटरी दो दिन तक का बैकअप दे सकती है। साथ ही फोन में 24 घंटे तक वीडियो देखा जा सकता है। 

Post a Comment

0 Comments