वैसे तो अभिनेता पर्ल वी पुरी लगभग पिछले सात साल से टीवी की दुनिया में काम कर रहे हैं लेकिन करीब तीन साल पहले एक शो में काम करने के बाद इस अभिनेता की पॉपुलैरिटी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। पिछले दिनों इस अभिनेता ने अपने नए प्रोजेक्ट का भी खुलासा कर दिया इसके बाद सोशल मीडिया पर इस अभिनेता की ही चर्चा हो रही है। अब इस अभिनेता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है दरअसल इस अभिनेता की नानी का निधन हो चुका है, और यह अभिनेता अपनी नानी के काफी करीब भी था। अब इस अभिनेता ने अपनी नानी को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते अपने नानी के बारे में भावुक कर देने वाली बातें भी कहीं हैं। इस अभिनेता ने अपनी नानी के साथ अपनी पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए कहा कि आपने मुझे बचपन में बहुत से खेल खिलाए हैं
आप हमेशा मुझे कहती थी कि अपना ख्याल रखना, लेकिन अब मैं आपसे कह रहा हूं कि हमेशा हमारा ख्याल रखना, वैसे यह बात मुझे कहने की जरूरत ही नहीं हैं, आप अपने आप ही मेरा ख्याल रखेगी। मैं जब भी आपके पास आता था तो आप मुझे गले लगा लेती थी लेकिन अब के बाद से मेरे जीवन में बहुत से चीजें बदलने वाली हैं। इस अभिनेता के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री अपर्णा दीक्षित भी इस अभिनेता की नानी को काफी अच्छी तरह जानती थी, अब इस अभिनेत्री ने भी इस अभिनेता की नानी के लिए कहा कि आपने कई मौके पर पर्ल के लिए अपने हाथ से बनाए हुए परांठे भेजे हैं, लेकिन उन परांठे को कभी कभी मैं भी खा लेती थी और मैं आपसे कहना चाहती हूं वो आपके हाथ के परांठे दुनिया के सबसे बेहतरीन परांठे में से एक थे।

0 Comments