आप सभी ने हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म द मास्क ऑफ जोरों जरुर देखी होगी। जिसकी कहानी एक सुपरहीरो की रहती है जो काले कास्ट्यूम पहने हुए और चेहरे में मास्क लगाएं रहता है। इस फिल्म में जोरों का किरदार हॉलीवुड अभिनेता निभाई है और यह फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी सुपरमैन बैटमैन और स्पाइडरमैन की तरह यह भी एक शानदार सुपरहीरो था। इससे पहले भी हॉलीवुड में जोरों फिल्म बन चुकी थी आपको जानकर जरूर हैरानी होगी की बॉलीवुड में भी जोरों फिल्म बनाई जा चुकी है जो की सन् 1975 में सिनेमा हॉल में प्रर्दशित की गई थी। इस फिल्म में नवीन निश्चल ने जोरो का किरदार निभाया था और इस फिल्म में उनके अलावा अभिनेत्री रेखा और डैनी डेन्जोंगपा भी साथ नजर आये थे।
लेकिन यह फिल्म कुछ खास नहीं रही। कुछ इसी तरह के जोरों वाले लुक मे जैकी श्राफ भी नजर आ चुके हैं जिसका नाम था शिवा का इंसाफ इस फिल्म में जैकी श्राफ ब्लैक रंग के कास्ट्यूम और चेहरे में मास्क पहने नजर आये थे यह फिल्म औसत रही लेकिन इस फिल्म को देखकर दर्शक बोर नहीं हुये थे। और अब हम बात करते हैं देशी सुपरमैन की जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे क्योंकि यह फिल्म उतनी मशहूर नहीं थी। हॉलीवुड में बनी सुपरमैन सीरीज की सभी फिल्में हम लोगों ने देखी है इनमें से कुछ नई थी तो कुछ पुरानी। इसी तरह बॉलीवुड में भी सुपरमैन फिल्म बनाई गई मगर यह दर्शकों को जरा भी पसंद नहीं आई थी जिसे रिलीज होने के कुछ दिन के बाद ही लोग भूल चुके थे। इस बॉलीवुड के सुपरमैन फिल्म में पुनीत इस्सर ने सुपरमैन का किरदार निभाया था।

0 Comments