आईपीएल 2020 में अपनी प्लेऑफ की टिकट से नाम हटा चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स का आज मैच विराट के रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ था। यूएई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में बैंगलोर के कप्तान विराट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। धोनी ने टीम में बदलाव करते हुए इस आईपीएल में पहली बार मिटचेल सेंटनेर को मौका दिया और साथ में युवा तेज गेंदबाज मोनू कुमार भी चेन्नई के लिए उतरे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से इन्फॉर्म बल्लेबाज देवदत्त के साथ आरोन फिंच की जोड़ी क्रीज़ पर उतरी लेकिन पिछले मैच के चेन्नई सुपरकिंग्स के तरफ से हीरो रहे सैम करण ने आरोन फिंच को 15 रन के निजी स्कोर पर चलता किया और जैसे ही आरसीबी टीम ने अपने स्कोरबोर्ड पर 46 रन बनाए।
युवा बल्लेबाज देवदत्त ने भी अपना विकेट गंवा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने फिर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए 50 रन की पारी खेली और साथ मे डिविलियर्स ने 39 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 82 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन रन रेट ज्यादा न होने से बैंगलोर टीम का स्कोर मात्र 145 रन बना पाए।
चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से सैम करण ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए और दीपक चेहर ने 2 विकेट। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुरी तरह से हार का सामना करने के बाद कप्तान धोनी ने युवाओं को मौका देने की बात की थी इसी तर्ज पर इस मैच में कई युवाओं को और कई बैंच स्ट्रेंथ को जांचने के लिए प्लेयर्स को मौका दिया गया।
चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने टीम को जरूरी तेज शुरुआत प्रदान करी। हालांकि फाफ डु प्लेसिस अपना विकेट जल्द गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद अंबाती रायडू और ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम को टारगेट तक पहुंचने में मदद करी लेकिन फिनिश होने से पहले अंबाती रायडू अपना विकेट बोल्ड होकर गंवा देते हैं।

0 Comments